Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म के दोषी को सात साल की कठोर कारावास की सजा, जुर्माना भी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 02 Aug 2019 07:16 PM (IST)

    कोर्ट ने दुष्कर्म के एक मामले में अभियुक्त को सात साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 16 हजार रुपये के जुर्माना देने का भी आदेश दिया है।

    दुष्कर्म के दोषी को सात साल की कठोर कारावास की सजा, जुर्माना भी

    गोपेश्वर, जेएनएन। जिला और सत्र न्यायाधीश राजेंद्र सिंह चौहान ने दुष्कर्म के एक मामले में अभियुक्त को सात साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 16 हजार रुपये के जुर्माना देने का भी आदेश दिया है। 

    जिला शासकीय अधिवक्ता प्रकाश भंडारी ने बताया कि थाना गैरसैंण के एक गांव में 15 अप्रैल 2017 को एक युवती घर के आंगन में झाडू़ लगा रही थी। इस दौरान अभियुक्त प्रकाश सिंह ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। बताया गया कि अभियुक्त ने युवती को शादी का झांसा देकर यह बात किसी को न बताने को कहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में जब युवती गर्भवती हुई तो युवती के पिता ने प्रकाश सिंह को शादी करने के लिए कहा, लेकिन वह मुकर गया। मामले में थाना गैरसैंण में 11 नवंबर 2017 को दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। 

    जिला और सत्र न्यायाधीश चौहान ने बचाव और अभियोजन पक्ष को सुनने के बाद प्रकाश सिंह को सात साल के कठोर कारावास और 16  हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने पर छह माह का अतिरिक्त कारावास होगा। अभियुक्त को सजा के बाद जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया।  

    यह भी पढ़ें: दुर्गा बनकर मनचले पर टूट पड़ी किशोरी, जमकर की धुनाई

    यह भी पढ़ें: चेन से बांधकर बेरहमी से पीटते किन्नरों का वीडियो वायरल, पढ़िए पूरी खबर

    यह भी पढ़ें: चोरी के शक में पीटे गए युवक की मौत का मामला, पांच के खिलाफ मुकदमा

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप