दुर्गा बनकर मनचले पर टूट पड़ी किशोरी, जमकर की धुनाई
हरिद्वार जिले के लक्सर में युवक के सरेराह हाथ पकड़ने पर एक किशोरी दुर्गा बनकर उसके ऊपर टूट पड़ी। किशोरी ने युवक की धुनाई कर दी।
हरिद्वार, जेएनएन। लक्सर में युवक के सरेराह हाथ पकड़ने पर एक किशोरी दुर्गा बनकर उसके ऊपर टूट पड़ी। किशोरी ने युवक की धुनाई कर दी। पीछे से आ रहे किशोरी के भाइयों और आसपास के लोगों ने भी मनचले युवक की पिटाई की। बाद में किशोरी और उसके भाई युवक को खींचकर घर ले गए।
घटनाक्रम के अनुसार, लक्सर निवासी एक किशोरी नगर की शिवपुरी कॉलोनी में कोचिंग के लिए जाती है। इस दौरान लक्सर का ही एक युवक आये दिन राह चलते उसके साथ छेड़छाड़ करता था। पहले किशोरी ने युवक की हरकतों को नजरअंदाज किया, लेकिन युवक की हरकतें बढ़ती चली गई। किशोरी ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इस पर किशोरी के परिजनों ने युवक को पकड़ने की योजना बनाई।
गुरुवार को रोजाना की तरह किशोरी घर से कोचिंग के लिए निकली। जब वह शिवपुरी मोहल्ले में राजकीय स्कूल के सामने पहुंची तो युवक वहां आ गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवक ने किशोरी का हाथ पकड़ लिया। इस पर किशोरी दुर्गा बन गई और युवक को पकड़कर उसे कई चांटे रसीद कर दिए। पहले से थोड़ी दूरी पर चल रहे किशोरी के भाइयों ने भी युवक की जमकर धुनाई की।
इतना ही नहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने भी माजरा जानने के बाद युवक को दो-चार हाथ जमा दिए। इसके बाद किशोरी व उसके भाई युवक को खींचकर अपने घर ले गए। बाद में क्षमा याचना करने व दोबारा ऐसी गलती नहीं करने पर युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।