घर के बाहर खेल रहे तीन साल के बच्चे को डंपर ने कुचला
हरिद्वार-जगजीतपुर मार्ग पर डंपर की चपेट में आने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। यह बच्चा घर के बाहर सड़क पर खेल रहा था।
हरिद्वार, [जेएनएन]: हरिद्वार-जगजीतपुर मार्ग पर डंपर की चपेट में आने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। यह बच्चा घर के बाहर सड़क पर खेल रहा था।
हादसा सुबह के समय हुआ। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। श्यामनगर एन्क्लेव निवासी जयमल सिंह का तीन साल का बेटा वंश घर के आगे खेल रहा था। इसी दौरान जगजीतपुर की तरफ से हरिद्वार को जा रहे डंपर ने उसे रौंद दिया।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर
घर के बाहर ही यह हादसा होने पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। जगजीतपुर चौकी प्रभारी डीपी काला ने बताया कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।