Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी को तीन तलाक बोलने पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2019 12:10 PM (IST)

    लक्सर क्षेत्र में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक देने के मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    पत्नी को तीन तलाक बोलने पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    हरिद्वार, जेएनएन। लक्सर क्षेत्र में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक देने के मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।          

    लक्सर कोतवाली के अंतर्गत नेहंदपुर सुठारी गांव निवासी गुलिस्तां पुत्री जाफिर ने सीओ को प्रार्थनापत्र देकर बताया था कि उसका निकाह 14 जुलाई 2017 को लक्सर कोतवाली के ही भिक्कमपुर जीतपुर गांव निवासी हसीन पुत्र रमजानी के साथ हुआ था। ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। एक साल पहले उसके पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। उस समय वह गर्भवती थी। छह माह पहले मायके में ही उसने एक बेटी को जन्म दिया। उसके पति या ससुराल वालों ने उसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया। 

    यह भी पढ़ें: दहेज नहीं मिला तो पत्नी से की मारपीट, फिर दे दिया तीन तलाक Dehradun News

    इसी दौरान उसका पति उसके मायके में आया और कहा कि वह दूसरा निकाह कर रहा है। इसके बाद वह गुलिस्ता को तीन बार तलाक बोलकर चला गया। सीओ ने मामले में कार्रवाई के आदेश पुलिस को दिए। मामले में पुलिस ने आरोपित विवाहिता के पति हसीन के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Triple Talaq: पुलिस ने दो मामलों में की कार्रवाई, पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा