Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोजेक्ट मैनेजर की हत्या में पत्नी समेत दो पर मुकदमा दर्ज, पहले आत्महत्या का किया था दावा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 09 Sep 2020 05:06 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अमरदीप चौहान की हत्या मामले में पत्नी और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    प्रोजेक्ट मैनेजर की हत्या में पत्नी समेत दो पर मुकदमा दर्ज, पहले आत्महत्या का किया था दावा

    हरिद्वार, जेएनएन। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर फोरलेन का निर्माण कर रहे उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अमरदीप चौहान की हत्या मामले में पत्नी और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अमरदीप का शव बीती 23 जुलाई को ज्वालापुर स्थित उनके फ्लैट में मिला था। पत्नी ने दावा किया था कि अमरदीप चौहान ने खुदकुशी की है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मौत को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए थे। इस मामले में अमरदीप चौहान की मां सुमनलता चौहान निवासी ग्वालियर मध्य प्रदेश ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर अपनी बहू नीता पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना है कि नीता के भाई का साढू भी आस-पास ही रहता है। दोनों ने मिलकर अमरदीप की हत्या की है। पुलिस ने नीता और एक अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    जानिए क्या है पूरा मामला 

    उत्तरी हरिद्वार से लालतप्पड के बीच फोरलेन निर्माण का कार्य संभाल रहे हाथरस उत्तर प्रदेश निवासी अमरदीप चौहान की 23 जुलाई को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के जूर्स कंट्री के फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अमरदीप यहां हरिद्वार ज्वालापुर जुर्स कंट्री में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रह रहे थे। उनकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दी कि अमरदीप चौहान ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची तो अमरदीप का शव एक कमरे में पड़ा हुआ था। पूछताछ में पत्नी ने यह दावा किया कि रात में उसका पति से विवाद हुआ था। इसीलिए पति ने आत्महत्या की है, लेकिन चूंकि अमरदीप का शव नीचे फर्श पर पड़ा मिला था। 

    यह भी पढ़ें: डोईवाला में घर में मृत मिली वृद्ध महिला, हत्‍या की आशंका

    इसलिए यह कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही थी। पुलिस ने शव का  पोस्टमार्टम कराया। सोमवार को रिपोर्ट मिलने पर सामने आया कि अमरदीप की मौत दम घुटने से हुई है। गले में कुछ निशान भी मिले थे, जिससे पुलिस को शक हो गया कि अमरदीप का गला दबाकर उसकी हत्या की गई। 

    यह भी पढ़ें: पति को गला दबाकर उतार दिया था मौत के घाट, बता दी आत्महत्या; फिर ऐसे खुला राज