Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति को गला दबाकर उतार दिया था मौत के घाट, बता दी आत्महत्या; फिर ऐसे खुला राज

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 01 Sep 2020 07:56 AM (IST)

    पति की शराब पीने की आदत और मारपीट से आजिज आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

    पति को गला दबाकर उतार दिया था मौत के घाट, बता दी आत्महत्या; फिर ऐसे खुला राज

    देहरादून, जेएनएन। एक महिला ने पति की शराब पीने की आदत और मारपीट से आजिज आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हकीकत सामने आ गई। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंट थाने के इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि घटना 28 अगस्त की है। रात करीब 10 बजे थाने में किसी ने सूचना दी कि बिंदाल कॉलोनी में राम पुकार झा नामक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि राम पुकार की पत्नी काजल उसे कोरोनेशन अस्पताल ले गई है। वहां चिकित्सकों ने राम पुकार को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने भी पूछताछ में आत्महत्या की बात कही, जबकि प्राथमिक जांच में घटनास्थल पर ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिससे राम पुकार के फांसी लगाने की पुष्टि होती हो। 

    पुलिस को तभी गड़बड़ी की आशंका हो गई थी। रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस आशंका को यकीन में बदल दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला दबाना और दम घुटना बताया गया। इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक पप्पू दिवाकर से पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना वाली रात राम पुकार और काजल के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद काजल बाजार चली गई और जब लौटी तो कमरे में जाते ही जोर-जोर से रोने लगी। पप्पू जब कमरे में पहुंचे तो काजल ने बताया कि राम पुकार ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद सोमवार को काजल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच उगल दिया। 

    यह भी पढ़ें: फेसबुक पर किया अश्लील पोस्ट, पुलिस ने एक व्‍यक्ति को किया गिरफ्तार

    यह हुआ था घटना वाली रात

    राम पुकार मूल रूप से बिहार के मोतीहारी का रहने वाला था। काजल से उसकी शादी कुछ वर्ष पहले हुई थी। दोनों काफी समय से दून में बिंदाल कॉलोनी में पप्पू दिवाकर के मकान में किराये पर रह रहे थे। काजल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह घरों में सफाई करती है, जबकि राम पुकार शटरिंग का काम करता था। राम पुकार शराब पीने का आदी था। वह अक्सर शराब पीकर घर आता था और उसके साथ मारपीट करता था। 28 अगस्त की रात भी राम पुकार शराब पीकर घर आया। नशे में धुत राम पुकार मारपीट करने लगा तो काजल ने गुस्से में उसका गला दबा दिया। 

    हरिद्वार के लहबोली में दो पक्षों के बीच पथराव, गांव में अफरा-तफरी; पुलिस बल तैनात