हरिद्वारः फैक्ट्री में पांच घंटे तक उठते रहे आग के शोले
सिडकुल क्षेत्र के सेक्टर 12 में गत्ता बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया।
हरिद्वार, [जेएनएन]: सिडकुल क्षेत्र के सेक्टर 12 में गत्ता बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया।
सुबह करीब पौने पांच बजे आनंद प्रिंट पैक फैक्ट्री में अचानक धुआं उठने लगा। आग लगते ही सभी लोग बाहर आ गए। फैक्ट्री के लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर जब फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। आसमान में आग की लपटें ही नजर आ रही थीं।
सिडकुल, हरिद्वार मायापुर से पहुंचे अग्निशमन वाहनों के जरिये आग बुझाने में दमकल कर्मी जुटे रहे। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके सहित सिडकुल पुलिस भी मौके पर पर पहुंची। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी आरएस खाती ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।