Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar: टोल प्लाजा पर कार सवारों की दबंगई, आइडी मांगने पर तोड़ा बैरियर; कर्मी पर किया हमला

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 09:29 PM (IST)

    बहादराबाद टोल प्लाजा पर कार सवारों ने आईडी मांगने पर बैरियर तोड़ दिया और टोल कर्मियों से मारपीट की। घटना शनिवार सुबह हुई जब टोल कलेक्टर ने कार चालक से ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सूत्र, जागरण, बहादराबाद : टोल प्लाजा पर शनिवार सुबह आइडी मांगने पर कार सवारों ने बैरियर तोड़ दिया। गाली-गलौज करते हुए टोल कर्मी पर हमला कर दिया।

    भीड़ एकत्र होने पर आरोपित अपनी कार छोड़कर फरार हो गए। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। टोल कर्मी ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपितों की कार कब्जे में ले ली है। आरोपितों को तलाश किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहादराबाद टोल प्लाजा पर शनिवार सुबह करीब तीन बजे एक कार बूथ नंबर-11 पर आकर रुकी। टोल कलेक्टर ने कार के चालक से टैक्स मांगा तो उसने खुद को लोकल बताते हुए बैरियर हटाने के लिए कहा।

    इस पर टोल कलेक्टर ने उनसे आइडी या आधार कार्ड मांग लिया। एक युवक कार से उतरकर बैरियर हटाने लगा। टोल कलेक्टर ने इसकी जानकारी सीनियर शिफ्ट इंचार्ज को दी।

    आरोपितों ने मौके पर पहुंचे शिफ्ट इंचार्ज पहुंचा तो कार सवारों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए बैरियर तोड़ दिया। गाड़ी आगे खड़ी कर लाठी-डंडे लेकर वापस आए और टोल कर्मी राजेश व जीवनलाल के साथ मारपीट की। भीड़ जमा होती देख आरोपित कार छोड़कर भाग निकले।

    टोल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जीवनलाल को अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि कार के नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Bihar Crime: सहरसा में अपराधी बेलगाम, एक पखवाड़े के अंदर तीन गोलीकांड को दिया अंजाम

    यह भी पढ़ें- Samastipur crime : रोसड़ा में लूट की साजिश नाकाम... आखिर कौन थे ये सात हथियारबंद अपराधी?