नदी के ऊपर पुल पर हुआ ऐसा चमत्कार, लटकी रही ये कार
हरिद्वार के धनौरी तिरछे पुल के पास एक कार दीवार तोड़कर कर पुल पर लटक गई। इससे उसमें सवार दंपती की सांसे अटक गई। पुलिस रेस्क्यू कर दंपती को कार से बाहर निकाला।
हरिद्वार, [जेएनएन]: धनौरी तिरछे पुल के पास सोमवार रात करीब 9:30 बजे एक कार रिफ्लेक्टर व दीवार तोड़कर पुल पर अटक गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार में सवार पति-पत्नी को बाहर निकाल लिया है। शनिवार की देररात भी एक कार इसी तरह पुल के एक छोर पर अटक गयी थी।
सोमवार रात कर (एचआर-02एसी-9090) में सवार रजत पुत्र सुदेश बक्शी निवासी चंडीगढ़ पत्नी के साथ अमृतसर से ज्वालापुर में रहने वाली अपनी बहन के घर आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार धनौरी तिरछे पुल के पास पहुंची तो सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी पड़ने से रजत कार से अपना संतुलन खो बैठा ओर कार पुल के एक ओर लगे रिफ्लेक्टर व दीवार को तोड़ते हुए पुल के एक छोर पर अटक गई।
पढ़ें-चंपावत में चालक को आई झपकी, खाई में गिरा कैंटर
हादसा होते देख आसपास से गुजर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे ओर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर धनोरी चौकी प्रभारी डीएस रावत,कांस्टेबल शूरवीर चौहाण, ब्रज मोहन, नाथीराम, सुभाष को लेकर पहुंचे। तथा ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू चलाकर दोनों को कार से बाहर निकाला। दोनों को मामूली चोट आई है। जिसके बाद दोनों को धनोरी के एक निजी डॉक्टर को दिखाया गया।
पढ़ें: देहरादून में बस ने छात्रों को कुचला, एक की मौत
बता दें कि तिरछे पुल पर यह पहला हादसा नही है। शनिवार की देररात भी एक कर इसी तरह पुल पर अटक गयी थी। जिसके बाद कार में सवार लोग 25 मिनट तक जिंदगी ओर मौत के बीच झूलते रहे थे।
चौकी प्रभारी डीएस रावत ने बताया कि कार में सवार दोनों को सकुशल बचा लिया गया है। उन्हें पास ही स्थित निजी चिकिसालय के डॉक्टर के यहां दिखाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।