Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त बने हैवान: तांत्रिक से मिलवाने के बहाने दिल्ली से Haridwar लाकर की हत्‍या; 10 हजार मोबाइल नम्बरों से खुला राज

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 03:45 PM (IST)

    Uttarakhand Crime News हरिद्वार में एक युवक की हत्या उसके दोस्तों ने 30 लाख रुपये के लालच में की। सट्टे का नंबर लेने के बहाने उसे तांत्रिक से मिलवाने के लिए हरिद्वार लाया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक हजार मजदूरों 10 हजार मोबाइल नंबरों और 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    Uttarakhand Crime News: 30 लाख रुपए के लालच में की थी हत्‍या। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Uttarakhand Crime News: दिल्ली के युवक की हत्या उसी के दो दोस्तों ने 30 लाख रुपए के लालच में की थी। सट्टे का नंबर लेने के लिए तांत्रिक से मिलवाने का बहाना बनाकर दोनों दोस्त युवक को हरिद्वार लेकर पहुंचे और श्यामपुर क्षेत्र में उसे मौत के घाट उतार कर फरार हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने एक हजार मजदूरों का सत्यापन, 10 हजार मोबाइल नंबरों की पड़ताल व 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल करने के बाद मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाया है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Temple: देवभूमि के इस मंदिर में भंडारे की बुकिंग में नजर आती है बाबा के प्रति आस्था, 2032 तक फुल

    रवासन नदी में मिला था एक युवक का शव

    एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 24 नवंबर को श्यामपुर क्षेत्र की रवासन नदी में एक युवक का शव मिला था। जिसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद पत्थर से चेहरे को कुचला गया था। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मृतक की शिनाख्त के लिए श्यामपुर और हरिद्वार से लेकर अगल-बगल के जिलों में पसीना बहाया।

    मोबाइल नंबरों का डंप डाटा उठा कर सर्विलांस से भी मदद ली गई। लेकिन युवक के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। दिलचस्प मोड तब आया जब घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित रवासन के कांटे के एक कैमरे के फोकस का छोटा सा एंगल मुख्य हाईवे को कवर करता मिला।

    देर रात पेड़ों पर पड़ती मद्धिम रोशनी की किरणों के आवाजाही का मैप तैयार कर टीम ने संभावित गाड़ियों का चंडी चौक तक लगभग 20 किलोमीटर तक पीछा किया। सिटी के लगभग 500 से भी ज्यादा कैमरों का गहराई से अवलोकन कर एक होटल को चिन्हित किया गया। तब आखिरकार मृतक की पहचान अभय शर्मा उर्फ हनी निवासी 284 सुदर्शन पार्क मोती नगर रमेश नगर पश्चिमी दिल्ली के रूप में हुई।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड के इस हिल स्‍टेशन में ल्वेथाप की गुफाएं, मिलती है वानर से नर बनने की अद्भुत कड़ी

    दिल्‍ली निवासी दोस्‍त गिरफ्तार

    इसके बाद पुलिस ने दिल्ली जाकर उसकी जानकारी जुटा तो पता चला कि वह गलत आदतों में लिप्त था और अपने परिवार से अलग रहता था। हाल ही में उसने अपना 30 लाख रुपए में फ्लैट बचा था। पुलिस ने मशक्कत के बाद अभय के दोस्त नीरज शुक्ला निवासी विकासपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ में दूसरे आरोपी नागेंद्र पुत्र सिंहराज निवासी भुवापुर थाना तिगांव जिला फरीदाबाद के रूप में सामने आया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी नीरज और नागेंद्र दोनों ही ड्राइवर हैं। उन्होंने सट्टे का नंबर दिलाने के लिए अभय को तांत्रिक से मिलवाने के बहाने हरिद्वार लाकर हत्या की थी। फरार नागेंद्र की तलाश की जा रही है।