Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड का कमरा खाली कराने से भड़का प्रेमी, दोस्‍तों संग की ऐसी हरकत; पीछे लगी पुलिस

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 04:36 PM (IST)

    Uttarakhand Crime News रुड़की में गर्लफ्रेंड का कमरा खाली कराए जाने से नाराज एक छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग और पथराव किया। पुलिस ने आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।

    Hero Image
    Uttarakhand Crime: गर्लफ्रेंड का कमरा खाली कराने से नाराज होकर की थी फायरिंग। जागरण ग्राफि‍क्‍स

    जागरण संवाददाता, रुड़की। Uttarakhand Crime: आदर्शनगर में गर्ल फ्रेंंड से कमरा खाली कराये जाने से नाराज होकर छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग और पथराव किया था। पुलिस ने आरोपित छात्र को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी गुलाब गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें बताया था कि उसके घर के बाहर एक अप्रैल के रात बाइक सवार पांच नकाबपोश युवक आये थे। इन युवकों ने आते ही पथराव कर दिया था। इसके बाद इन युवकों ने तमंचे से फायरिंग कर दी थी।

    यह भी पढ़ें- Dehradun से 160 किमी की दूरी पर हैं रोमांच से भरी कई गुफाएं, 500 साल पहले गढ़वाल के राजा ने कराया था निर्माण

    सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली

    फायरिंग की घटना से अफरातफरी मच गई थी। इसके बाद युवक वहां से फरार हो गये थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सिविललाइंस कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल के पास से घटना के समय का मोबाइल डंप डाटा उठाया था। इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली थी।

    पकड़ा गया आरोपित साथ में पुलिस टीम। साभार पुलिस विभाग

    सिविललाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रशिक्षु आइपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस मामले में कार्तिक निवासी चौंदाहेड़ी, थाना नागल, जिला सहारनपुर, उप्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

    यह भी पढ़ें- सब समझ रहे थे कट्टों में चावल हैं, लेकिन निकली ऐसी चीज रह गए हक्‍के-बक्‍के; पुलिस ने पकड़ लिया सिर

    प्रशिक्षु आइपीएस मिश्रा ने बताया कि छात्र देहरादून में बीसीए का छात्र है। उसकी गर्फ फ्रेंड आदर्शनगर में करोबारी के घर किराये पर रहती थी। किसी बात को लेकर कारोबारी ने मकान खाली करा लिया था। इस बात से नाराज होकर कार्तिक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इसके दो अन्य साथियों को भी चिन्हित कर लिया है। उनकी भी तलाश की जा रही है। अन्य आरोपितों को भी चिन्हित कर उनकी धरपकड़ की जाएगी।

    डराने के लिए की थी फायरिंग

    रुड़की: पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपित ने बताया कि उसकी दोस्त ने जब उसे बताया कि उनसे कमरा खाली कराया गया तो वह गुस्से में आ गया। इसके चलते ही उसने अपने अन्य साथियाें को यह बात बताई। जिसके बाद उन्हाेंने कारोबारी को डराने के लिए पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी।