Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कार से आ रहीं तेज-तेज आवाजों पर रुक गए लोग... पुलिस बुलाकर खुलवाया गेट तो मच गया बीच सड़क पर हंगामा

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 01:52 PM (IST)

    हरिद्वार में एक युवती ने राष्ट्रीय स्तर के बॉडीबिल्डर पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। भेल मध्य मार्ग पर युवती की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस बुलाते हुए कार को रोक लिया। कार से उतरी युवती ने सरेआम बॉडीबिल्डर पर इस्तेमाल करने और गला दबाने का आरोप लगाया। पुलिस बॉडीबिल्डर को थाने ले गई है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    Hero Image
    Haridwar News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। राष्ट्रीय स्तर की बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले हरिद्वार के एक बॉडीबिल्डर पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। भेल मध्य मार्ग पर युवती की आवाज़ सुनकर राहगीरों ने पुलिस बुलाते हुए कार को रोक लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार से उतरी युवती ने सरेआम बॉडीबिल्डर पर इस्तेमाल करने और गला दबाने का आरोप लगाया। पुलिस बॉडीबिल्डर को थाने ले गई है। युवती से पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    वीडियो से ली तस्वीर। 

    पुलिस के पहुंचने पर खुलवाया कार का गेट

    भेल मध्य मार्ग पर फाउंड्री गेट के पास एक कार में लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर भीड़ जमा हो गई। पुलिस की मौजूदगी में जब कार का दरवाजा खुलवाया गया तो एक युवती को शिवालिक नगर क्षेत्र के बॉडीबिल्डर के साथ झगड़ा करते हुए पाया गया। युवती ने आरोप लगाया कि बॉडीबिल्डर लंबे समय से उसका इस्तेमाल करता आ रहा है और विरोध करने पर गला दबाने का प्रयास भी किया।

    ये भी पढ़ेंः Akshaya Tritiya: ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन का समय बढ़ा, श्रद्धालुओं के लिए ये है अक्षय तीज की नई टाइमिंग


    ये भी पढ़ेंः UP News: आखिर कहां है पाकिस्तानी शुमायला खान? नागरिकता छिपाकर ली थी यूपी में शिक्षक की नौकरी

    बॉडीबिल्डर आरोपी को नकारता हुआ नजर आ रहा है

    इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं वीडियो में बॉडीबिल्डर आरोपी को नकारता हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। आरोपित बॉडीबिल्डर राष्ट्रीय स्तर की कई बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में मेडल जीत चुका है। इसके अलावा शिवालिक नगर क्षेत्र में उसका अपना जिम भी है, कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।