Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: आखिर कहां है पाकिस्तानी शुमायला खान? नागरिकता छिपाकर ली थी यूपी में शिक्षक की नौकरी

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 12:54 PM (IST)

    पाकिस्तानी नागरिकता छिपाकर यूपी में शिक्षक की नौकरी पाने वाली शुमायला खान अभी भी फरार है। रामपुर से फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाकर उसने नौकरी हासिल की थी। जांच के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

    Hero Image
    Bareilly News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। Bareilly News: पाकिस्तानी नागरिकता छिपाकर शुमायला खान बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक बन गई। उन्होंने रामपुर से फर्जी तरह से निवास प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी हासिल की। जांच के बाद पहले उन्हें बर्खास्त किया गया और फिर फतेहगंज थाने में प्राथमिकी लिखाई गई। तब से शुमायला फरार चल रही हैं। अभी तक पुलिस उनके बारे में कोई सुराग नहीं लगा सकी। अब जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ और पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के आदेश हुए तो शुमायला को भी ट्रेस किया जाने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में तैनाती दी गई

    खुद को मूल रूप से रामपुर के बजरोही टोला निवासी बताने वाली शुमायला खान की नियुक्ति छह नवंबर 2015 में हुई थी। उन्हें फतेहगंज पश्चिमी के प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में तैनाती दी गई। काउंसिलिंग में शुमायला खान ने एसडीएम सदर रामपुर से जारी निवास प्रमाण पत्र समेत अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए।

    सत्यापन के दौरान बीएसए कार्यालय से कई बार निवास प्रमाण पत्र की जांच को पत्र लिखा गया। उनसे इस संबंध में स्पष्ट रिपोर्ट मांगी गई।

    पाकिस्तान की नागरिक होने की जानकारी मिली

    10 अक्टूबर, 2023 को एसडीएम सदर रामपुर की ओर से जांच रिपोर्ट भेजी गई, जिसमें स्पष्ट तौर पर बताया कि शुमायला खान उर्फ फुरकाना एक पाक राष्ट्रिका हैं। यानी पाकिस्तान की नागरिक हैं। उन्होंने वर्ष 2012 में रामपुर की पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में निवास करते हुए तत्थों को छिपाकर फर्जी तरह से एक निवास प्रमाण पत्र बनवा लिया। एसडीएम ने रिपोर्ट में उसे गलत बताते हुए रद करने की बात लिखी है।

    रामपुर से रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए ने किया सस्पेंड

    रामपुर से रिपोर्ट मिलने के बाद महिला शिक्षक शुमायला खान को तत्कालीन बीएसए ने निलंबित किया और उन्हें प्राथमिकी विद्यालय जनक जागीर में अटैच कर दिया। इसके बाद शासन के आदेश पर शुमायला खान को सेवा की नियुक्ति तिथि से बर्खास्त करते हुए फतेहगंज पश्चिमी थाने में प्राथमिकी लिखाई गई है। मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है।

    एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा का कहना है कि मामले में विवेचना प्रचलित है। उसकी तलाश की जा रही है। 

    ये भी पढ़ेंः खंभे से बांधा और ईंट पत्थरों से मारा... प्रेमिका से मिलने गए हिंदू युवक को तालिबानी सजा, पीड़ित ने छोड़ा शहर

    ये भी पढ़ेंः UP Police की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी जितेंद्र उर्फ जीतू ढेर, हत्या में वांछित था हाथरस का रहने वाला बदमाश