UP Police की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी जितेंद्र उर्फ जीतू ढेर, हत्या में वांछित था हाथरस का रहने वाला बदमाश
UP Police Encounter पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू मारा गया। मैनपुरी पुलिस और एसटीएफ आगरा यूनिट के संयुक्त ऑपरेशन में यह कार्रवाई की गई। जितेंद्र पर हत्या का आरोप था और उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में जितेंद्र घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। मंगलवार की तड़के एलाऊ थाना क्षेत्र में एक लाख के इनामी बदमाश से एसटीएफ आगरा और एलाऊ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पेट में गोली लगने से हाथरस में हुई हत्या के मामले में फरार बदमाश ढ़ेर हो गया।
सूचना मिलते ही एसपी गणेश प्रसाद साहा ने एसपी नगर के साथ मौके पर पहुंचकर मुठभेड़ की जानकारी ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी पर रखवाया है। वहीं क्षेत्र के तारापुर मार्ग पर हुई मुठभेड़ में चली ताबड़तोड़ गोलियों से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने की घेराबंदी
मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे हाथरस में हुई हत्या के मामले में फरार एक लाख के इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू की एलाऊ थाना क्षेत्र के तारापुर से दिलाखर जाने वाले मार्ग पर एसटीएफ आगरा और एलाऊ पुलिस ने घेराबंदी की। टीम को देखते ही बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी पहाड़पुर हाथरस ने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ ने भी बचने के लिए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।
गोली लगने के बाद हुआ घायल
एसटीएफ से हुई मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। मुठभेड़ की सूचना पाकर एसपी गणेश प्रसाद साहा, एसपी नगर अरुण कुमार सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। जहां टीम से जानकारी ली। पुलिस उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृुत घोषित कर दिया।
मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
इस दौरान एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश जीतू हाथरस के जंक्शन थाना क्षेत्र में हुई चर्चित राशन डीलर योगेश उपाध्याय के हत्याकांड में फरार चल रहा था। गिरफ्तारी न होने पर हाथरस पुलिस द्वारा उस पर एक लाख इनाम घोषित किया गया था। मारा गया बदमाश बेहद शातिर किस्म का अपराधी था। उस पर हाथरस सहित आसपास के जिले में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।