आशिक मिजाज दारोगा निलंबित... मदद के नाम पर महिला से बनाए संबंध, पीड़िता ने मांगी थी राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु
UP Police आशिक मिजाज दारोगा दिनेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। महिला से मदद के नाम पर दारोगा ने संबंध बनाए थे। महिला ने आरोप लगाया था कि पति लापता हुए थे तब पुलिस से मदद मांगने के लिए वो थाने पहुंची थी। यहां उसके साथ संबंध बनाने की बात दारोगा ने की थी। पीड़िता ने मांगी थी राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। मदद के नाम पर महिला से संबंध बनाने के आरोपित आशिक मिजाज दारोगा दिनेश कुमार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। महिला ने इस मामले में राज्यपाल को पत्र भेजकर इच्छामृत्यु की मांग की थी। मंडलायुक्त स्तर से भी जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। सीओ की जांच में दारोगा दोषी पाया गया था। जिसके आधार पर एसएसपी ने कार्रवाई की है।
हरदुआगंज क्षेत्र की महिला का पति लापता हो गया था। महिला ने पति की तलाश कराने के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि शिकायत की जांच कर रहे थाने के दारोगा दिनेश ने पति को तलाश करने के बदले महिला से शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रख दी।
राज्यपाल, शासन, मंडल व जिला स्तर पर भेजी शिकायत में महिला ने कहा कि कुछ दिन तो वह चुप रहकर खुद को बचाए रही। दारोगा ने उसके कमरे में पकड़कर दुष्कर्म का प्रयास किया तो उसने विरोध किया। इसके बाद महिला को अपने कमरे पर बुलाने के लिए दारोगा ने वायस संदेश भेजे। अश्लील लिंक भी मोबाइल पर भेजे। बाद में दारोगा ने उन सभी साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश की।
अलीगढ़ के एसएसपी हैं संजीव सुमन।
सीओ से जांच कराने के बाद लिया एक्शन
शासन स्तर से कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने सीओ से जांच कराई। जांच में दारोगा की ओर से महिला के मोबाइल पर भेजे संदेश साक्ष्य बने। जिनका दारोगा के पास कोई जवाब नहीं था।
जांच में दारोगा पर लगे आरोप सही पाए गए थे। जिसके आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। तालानगरी चौकी प्रभारी को भी हटा दिया गया है। संजीव सुमन, एसएसपी
तालानगरी चौकी प्रभारी को हटाया
रामघाट रोड स्थित हरदुआगंज थाने की तालानगरी चौकी के प्रभारी दारोगा अरुण कुमार को एसएसपी ने हटाकर नगला पटवारी चौकी भेज दिया है। दारोगा पर दुकानदार के साथ मारपीट का आरोप लगा था। हालांकि एसपी देहात की जांच में आरोप सही नहीं पाए गए थे। किशोरी व किशोर के पूर्णागिरी मंदिर से वापस आने के मुकदमे में रुपये मांगने के आरोप लगे थे। वो भी नहीं मिले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।