Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका से मिलने गए युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपित युवती का पिता गिरफ्तार; हत्याकांड से गांव में फैली सनसनी

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 11:13 AM (IST)

    इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र में एक प्रेम संबंध के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप प्रेमिका के पिता पर है जिसे पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और पूरा गांव सन्नाटे में डूबा हुआ है। मृतक के बहनोई ने तहरीर दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, इटावा। प्रेम संबंधों के चलते सोमवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप प्रेमिका के पिता पर है, जिसे पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और पूरा गांव सन्नाटे में डूबा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र का निवासी 18 वर्षीय लवकुश पाल पिछले कुछ समय से अपने बहनोई गीतेंद्र पाल के घर खेड़ा हेलू गांव में रह रहा था। उसका गांव के ही अनिल यादव की बेटी से उसका प्रेम संबंध चल रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 11 बजे लवकुश, राखी से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा।

    लाइसेंसी बंदूक से किया फायर, मौके पर लवकुश की मौत

    रात के अंधेरे में जब लवकुश अनिल यादव के घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी अनिल यादव ने उसे देख लिया। पहले से सतर्क अनिल ने बिना देर किए लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी, जो सीधे लवकुश को लगी। गोली लगते ही लवकुश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    पुलिस ने हत्यारोपित अनिल यादव को किया गिरफ्तार

     

    सूचना पाकर चौबिया थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हत्या के आरोपी अनिल यादव को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। लवकुश के बहनोई राजेश पाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और तहरीर दी, जिसके आधार पर चौबिया थाने में अनिल यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

    ये भी पढ़ेंः आशिक मिजाज दारोगा निलंबित... मदद के नाम पर महिला से बनाए संबंध, पीड़िता ने मांगी थी राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु

    ये भी पढ़ेंः महिलाओं को पीटा, जेवर लूटे... मुंडन संस्कार से लौट रहे परिवार पर मुस्लिम युवकों का हमला, 30 घायल

    comedy show banner