पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपाईयों ने कसी कमर
देहरादून में पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए हरिद्वार में भाजपाईयों ने बैठक की। कहा कि वे रैली को सफल बनाने में पूरा जोर लगा देंगे।
हरिद्वार, [जेएनएन]: 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में रैली को लेकर भाजपा शहर विधान सभा की बैठक ज्वालापुर के शुभारंभ बैंक्वेट हाल में हुई। इसमें शहर विधानसभा संयोजक विकास तिवारी ने कहा कि सभी वार्डों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि शहर विधायक मदन कौशिक ने सभी पदाधिकारियों से पूरी क्षमता के साथ रैली में पहुंचने को कहा है। बताया कि सौ से अधिक वाहनों से पांच हजार कार्यकर्ता शहर से पहुंचेंगे।
पढ़ें: पीएम मोदी की रैली को लेकर स्कूलों में छु्ट्टी करना गलत: किशोर
बैठक में विधायक प्रतिनिधि मुकेश कौशिक, अनिरूद्ध भाटी, कामनी सडाना, देवेंद्र मनवाल, नरेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
पढ़ें: प्रधानमंत्री उत्तराखंड में हवा-हवाई दावा करने आ रहे हैं: हरीश रावत
पढ़ें: कुछ नजर में खटक रहा हूं, मुझे निपटाने की कर रहे साजिशः सीएम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।