Roorkee News: बैंक कर्मचारी ने पुराने वाहनों पर लोन कराने के नाम पर की 15 लाख की ठगी, कारोबारी की शिकायत पर FIR दर्ज
Roorkee News In Hindi एक बैंक कर्मचारी ने पुराने वाहनों पर फर्जी लोन कराने के नाम पर 15 लाख की ठगी की है। पीड़ित ने बैंक के अधिकारियों से इसकी शिकायत की। साथ ही उसने अभिषेक सिंघल से यह रकम वापस करने की गुहार लगाई। आरोप है कि उसने गाली-गलौज की। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की।

जागरण संवाददाता, रुड़की। एक बैंक कर्मचारी ने पुराने वाहनों पर फर्जी लोन कराने के नाम पर 15 लाख की ठगी की है। पुराने वाहनों को बेचने वाले कारोबारी ने इस बावत बैंक कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज कराया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणपति विहार कालोनी निवासी विजय कुमार ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस को दी गई तहरीर में विजय कुमार ने बताया कि वह पुराने वाहनों को बेचने का काम करता है। उसने इसी साल बैंक के एक कर्मचारी अभिषेक सिंघल निवासी आइडीएससी बैंक कर्मचारी के माध्यम से दुर्गा इंटरप्राइजेज के नाम से बैंक से डायरेक्ट सेल्स एसोसिएट (डीएससी) ली थी। इसके माध्यम से वह उससे खरीदे जाने वाले पुराने वाहनों के लिए बैंक से लोन कराता था।
बैंक से फर्जी तरीके से लोन
आरोप लगाया कि बैंक के कर्मचारी ने उसकी जानकारी में हुए बिना फर्जी वाहनों के फोटो आदि लगाकर उसकी डीएसी आइडी का गलत इस्तेमाल कर बैंक से फर्जी तरीके से लोन करा लिया। लोन की रकम विजय कुमार के खाते में आई। विजय कुमार को झूठ बोलकर उसने खाते से यह रकम निकाल कर हजम कर ली। जब विजय कुमार के पास बैंक का नोटिस आया तो उसे इसका पता चला।
WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
पीड़ित ने बैंक के अधिकारियों से इसकी शिकायत की। साथ ही उसने अभिषेक सिंघल से यह रकम वापस करने की गुहार लगाई। आरोप है कि उसने गाली-गलौज की। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की।
गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक जहागीर अली ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में बैंक कर्मचारी अभिषेक सिंघल पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - Dehradun News: लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास सड़क पर हाथी की चहलकदमी, वाहनों के थमे पहिए

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।