Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dehradun News: लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास सड़क पर हाथी की चहलकदमी, वाहनों के थमे पहिए

    By mahendra singh chauhanEdited By: riya.pandey
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 12:41 PM (IST)

    लच्छीवाला टोल प्लाजा के समीप एक बार फिर हाथी चहलकदमी करता हुआ नजर आया। इस क्षेत्र में लगातार हाथी की आवाजाही दिखाई देती है। कुछ समय पूर्व भी अचानक हाथ ...और पढ़ें

    हरिद्वार- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर टहलता हाथी

    संवाद सहयोगी, डोईवाला। लच्छीवाला टोल प्लाजा के समीप एक बार फिर हाथी चहलकदमी करता हुआ नजर आया। जिसके कारण मार्ग से गुजर रहे वाहनों के पहिए कुछ देर के लिए थम गए। 

    यह घटनाक्रम शनिवार प्रात 5:30 बजे का है। जब हाथी जंगल के एक छोर से निकलकर दूसरे छोर में जाने के लिए हरिद्वार- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के समीप दिखाई दिया। हाथी को देखकर मार्ग पर जा रहे वाहन कुछ देर के लिए रुक गए। इसके बाद हाथी जंगल की ओर चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र में हमेशा रहती है हाथियों की चहलकदमी

    इस क्षेत्र में लगातार हाथी की आवाजाही दिखाई देती है। कुछ समय पूर्व भी अचानक हाथी को देखकर वाहन चालकों में भगदड़ मच गई थी, जिसमें की कृषि अधिकारी भी चोटिल हो गए थे। लगातार हाथी की आवाजाही वाले क्षेत्र में टोल प्लाजा बनाए जाने को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें - लापरवाही की हद: पौड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में शव को चूहों ने कुतरा, परिजनों में आक्रोश

    स्थानीय ग्रामीण भारत गुप्ता ने वन विभाग से हाथियों की आवाजाही के लिए इस क्षेत्र में हाथी कारिडोर बनाने की मांग की है। जिससे की वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही हो सके।

    यह भी पढे़ं- Uttarakhand: पिटबुल पालने का खतरनाक शौक पड़ रहा दूसरों की जान पर भारी, बिना पंजीकरण के पाले जा रहे खतरनाक नस्ल के कुत्ते