Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor के तहत हरिद्वार में चल रहा था वैरिफ‍िकेशन, सामने आया महिला का ऐसा सच; पुलिस रह गई सन्‍न

    Updated: Sat, 17 May 2025 06:57 PM (IST)

    हरिद्वार में ऑपरेशन सिंदूर के तहत रोड़ीबेलवाला में सत्यापन के दौरान एक बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार हुई। पूछताछ में पता चला कि रूबीना नाम की यह महिला 2018 में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाए थे। पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के मोबाइल से बांग्लादेश में परिवार से बात करने की जानकारी भी मिली है।

    Hero Image
    Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सतर्कता में हाथ आई बांग्लादेशी महिला. Jagran Graphics

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार । Operation Sindoor: साल 2018 में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई बांग्लादेशी महिला हरिद्वार में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बरती जा रही सतर्कता के चलते पुलिस व खुफिया विभाग के हाथ आ गई। पूछताछ में महिला के बेटे सहित भारत में आने से लेकर आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवाने तक की जानकारियों का राजफाश होने पर पुलिस भी हैरान रह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती पड़ताल में ही रुबीना और उसके पति संतोश दूबे के कारनामों का काला चिट्ठा पुलिस ने उजागर कर दिया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर जिले में इन दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें इन दिनों सघन सत्यापन कर रही हैं। एलआइयू की एक टीम रोड़ीबेलवाला में सत्यापन कर रही थी।

    यह भी पढ़ें - बेटी को कमरे में बंद करके बाजार गई थी मां, लौटी तो अंदर की हालत देख फट गया कलेजा

    पत्‍नी रूबी और पति संतोष

    एक झोपड़ी में पति-पत्नी और दो बच्चों को देख टीम ने उनसे पूछताछ की। महिला ने अपना नाम रूबी देवी और उसके पति ने नाम संतोष दूबे बताया। मूल पते की जानकारी लेने पर दोनों ने ही ग्राम बमरोली थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत बताया। लेकिन, बातचीत में महिला की भाषा कुछ अलग महसूस हुई। टीम ने अपने अधिकारियों और शहर कोतवाली की पुलिस को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की।

    तब महिला व उसके पति ने पूरी कहानी बताई। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि महिला से मूल आधार कार्ड के साथ ही एक आधार कार्ड की प्रतिलिपि भी बरामद हुई। दोनों में नंबर एक जैसे हैं, लेकिन मूल आधार में पति का नाम संतोष दूबे दर्ज है। जबकि प्रतिलिपि में पति के बजाय पिता का नाम अब्दुल कासिम निवासी ब्रहमपुरी हरिद्वार अंकित होना पाया गया।

    पूछताछ में संतोष प्रसाद दूबे ने बताया कि यह आधार कार्ड उसने फर्जी तरीके से बनवाए थे। वहीं, पैनकार्ड की छायाप्रति में महिला का नाम रूबी देवी पिता का नाम श्रीकांत निवासी हरिद्वार दर्ज पाया गया। महिला के साथ ही आरोपित संतोष ने उसके बेटे का आधार कार्ड भी बनवाया हुआ था। जिसमें पिता का नाम संतोष दूबे दर्ज कराया हुआ था। महिला व उसका बेटा बांग्लादेशी मूल के निवासी हैं, यह जानकारी होने के बावजूद धोखाधड़ी करते हुए भारतीय दस्तावेज बनवाने में मदद करने की धाराएं संतोष पर लगाई गई हैं। 

    इमो पर होती थी भाई व पिता से बात

    हरिद्वार: महिला से पूछताछ और झोपड़ी की तलाशी लेने पर रूबिना के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। महिला ने बताया कि मोबाइल पर इमो एप्लीकेशन पर वह बांग्लादेश में अपने भाई व पिता से बात करती थी। बांग्लादेश निवासी उसके भाई काजोल रोटोन का नाम इमो पर एमडी काजोल रोटोन और पिता का नाम मेजान है।

    यह भी पढ़ें - हरिद्वार में खौफनाक कांड, विधवा से दुष्कर्म; आंखों में डाली मिर्ची और रॉड से किए ताबड़तोड़ वार

    बांग्लादेश से मां के साथ पांच साल की उम्र में भारत आए बेटे की उम्र अब 12 साल है। माता-पिता की गिरफ्तारी होने के चलते उसक पालन-पोषण करने वाला कोई नहीं है। इसलिए किशोर को कानूनी सरंक्षण में लिया गया है। जबकि ढाई साल की बेटी अपनी मां के साथ जेल में रहेगी।

    डीएम के नाम प्रार्थना पत्र भी बरामद

    पड़ताल में रुबिना के पास से जिलाधिकारी हरिद्वार के नाम संबोधित एक प्रार्थना पत्र की छायाप्रति भी मिली है। पूछताछ में महिला ने बताया कि भारत की नागरिकता लेने के लिए उसने एक वकील के माध्यम से यह प्रार्थना पत्र तैयार कराया था। पुलिस ने महिला से वकील के बारे में भी पूछताछ की है।