Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की में नहीं रुकी अकालतख्त एक्सप्रेस, रेड सिग्नल पर उतरने की मारामारी; यात्री चलती ट्रेन से भी कूदे

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 05:24 PM (IST)

    Akaltakht Express अकालतख्त एक्सप्रेस रुड़की में नहीं रुकी जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ यात्रियों ने चलती ट्रेन से कूदकर उतरने की कोशिश की जिसमें एक यात्री को मामूली चोट आई। रेलवे का कहना है कि 11 से 22 दिसंबर तक के लिए ही रुड़की में स्टॉपेज था। रेड सिग्नल होने से पहले गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई तो यात्री उतरने लगे। इस दौरान मारामारी देखी गई।

    Hero Image
    Akaltakht Express: कुछ यात्री चलती ट्रेन से भी कूदे, एक को मामूली चोट आई। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, रुड़की। Akaltakht Express: अमृतसर से चलकर सहारनपुर-रुड़की होते हुए कोलकाता जाने वाली अकालतख्त एक्सप्रेस (12318) शुक्रवार दोपहर रुड़की स्टेशन पर नहीं रुकी। इससे रुड़की उतरने वाले यात्री परेशान हो गए। डोसनी के पास रेड सिग्नल होने पर ट्रेन से उतरने की मारामारी देखी गई। कुछ यात्रियों ने कूद भी लगा दी। इससे एक यात्री को मामूली चोट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ यात्रियों को रुड़की के बजाय नजीबाबाद जाकर उतरना पड़ा। रेलवे का कहना है कि रेलगाडी अपने शेड्यूल के हिसाब से ही चल रही थी।

    सिर्फ 11 से 22 दिसंबर तक विशेष भर्ती आयोजन के कारण के कारण रुड़की में इसके स्टापेज के आदेश प्राप्त हुए थे। यात्रियों की शिकायत थी कि सहारनपुर से टिकट लेते समय इस बारे में नहीं बताया गया। रेलवे के आनलाइन एप पर ट्रेन का स्टापेज रुड़की दिखाई दे रहा है।

    Weather Update: बारिश-बर्फबारी से ठिठुरा उत्तराखंड, कोल्‍ड डे अलर्ट जारी; इन पांच जिलों में पड़ेगी बर्फ

    ट्रेन रुड़की में नहीं रुकी तो यात्री परेशान हो गए

    अकालतख्त एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह 11:20 बजे सहारनपुर से रवाना हुई। इसका रुड़की पहुंचने का समय दोपहर 12:12 बजे हैं। जब यह ट्रेन रुड़की में नहीं रुकी तो यात्री परेशान हो गए। जिन यात्रियों को रुड़की उतरना था, वे ट्रेन के रुकने के इंतजार कर रहे थे। डोसनी के निकट रेड सिग्नल होने से पहले गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई तो यात्री उतरने लगे। इस दौरान मारामारी देखी गई।

    रुड़की निवासी उषा ने बताया कि उनहें अपने परिवार समेत बीच रास्ते में उतरना पड़ा। बाद में वे महमूदपुर होते हुए रुड़की-लक्सर सड़क मार्ग से बारिश में ही निकल पडे। रुड़की के ढंडेरा निवासी हेमराज ने बताया कि उन्होंने सहारनपुर से रुड़की के लिए टिकट लिया था। रेलवे स्टेशन पर अकालतख्त एक्सप्रेस के आने का एनाउसमेंट भी किया गया था, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी।

    उत्‍तराखंड जा रहे हैं तो पहले जान लें मौसम का अपडेट, पांच जिलों में होने वाली है भारी बर्फबारी; एसडीआरएफ अलर्ट

    टेक्निकल त्रुटि हो सकती है

    रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अरुण कुमार ने कहा कि 11 से 22 दिसंबर तक विशेष भर्ती आयोजन के कारण अकालतख्त के रुड़की में स्टापेज के आदेश प्राप्त हुए थे। अब यह गाड़ी अपने निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से ही चल रही है।

    जहां तक आनलाइन एप पर ट्रेन का स्टापेज शो होने की बात है, कई बार आनलाइन अपडेट देर से होता है यह टेक्निकल त्रुटि हो सकती है। वरिष्ठ वाणिज्य निरीक्षक अजय कुमार तोमर ने कहा कि अपडेट करने के लिए लिखकर भेजा गया है एक-दो दिन में साइट अपडेट हो जाएगी।