Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: बारिश-बर्फबारी से ठिठुरा उत्तराखंड, कोल्‍ड डे अलर्ट जारी; इन पांच जिलों में पड़ेगी बर्फ

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 08:17 PM (IST)

    Weather Update उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बादल छाए हुए हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। आसपास के निचले इलाकों में गरज के साथ ओलावृष्टि और कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं।

    Hero Image
    Uttarakhand Weather: प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। Jagran

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादलों का डेरा है। इसके साथ ही चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में हल्की वर्षा का दौर शुरू हो गया है।

    मौसम के बदले मिजाज से पारे ने भी गोता लगा लिया है और समूचा उत्तराखंड कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश में बादलों का डेरा रहेगा।

    चमोली में स्‍कूलों की छुट्टी

    बर्फबारी, बारिश के चलते चमोली जिले में शनिवार को 12वीं तक के स्‍कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।

    दुनिया में स्विट्जरलैंड के अलावा बस मसूरी में दिखती है विंटर लाइन, दीदार को देश-दुनिया से पहुंच रहे सैलानी

    आरेंज अलर्ट जारी किया

    2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हो सकता है। जबकि, आसपास के निचले इलाकों में गरज के साथ ओलावृष्टि व कहीं-कहीं वर्षा के आसार हैं। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। जिसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को प्रदेशभर में सुबह से ही बादल मंडराते रहे। पहाड़ से मैदान तक घने बादलों के छाये रहने के साथ ही दोपहर में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। देहरादून समेत आसपास के इलाकों में देर शाम तक हल्की बूंदाबांदी का क्रम बना रहा। वहीं, चारधाम समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया।

    चोटियों ने ओढ़ ली सफेद चादर

    औली, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, चोपता, दयारा, लोखंडी, सुक्की टाप, मुनस्यारी, पिथौरागढ़ की चोटियों ने सफेद चादर ओढ़ ली। इसके अलावा निचले इलाकों में भी वर्षा के कारण पारे ने गोता लगा लिया। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान पांच से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

    Bhimtal Bus Accident: खाई में इधर-उधर छिटके पड़े थे यात्री, कोई बेसुध तो कोई दर्द से कराहते हुए मांग रहा था मदद

    पांच जिलों में भारी हिमपात के आसार

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, शनिवार को प्रदेशभर में घने बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात होने के आसार हैं। अन्य जिलों में भी ओलावृष्टि व वर्षा हो सकती है। बर्फबारी और ओलावृष्टि को ध्यान में रखते पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

    24 घंटे के भीतर पारे में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

    मौसम के करवट बदलने से शुक्रवार को ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। दून में दिनभर हुई बूंदाबांदी के चलते अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि गुरुवार की तुलना में 10 डिग्री सेल्सियस कम है और सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे हैं। शनिवार को भी पारे में गिरावट बरकरार रहने के आसार हैं। साथ ही न्यूनतम तापमान में भी कमी आ सकती है।

    • शहर, अधिकतम, न्यूनतम
    • देहरादून, 14.1, 8.4
    • ऊधमसिंह नगर, 22.4, 7.4
    • मुक्तेश्वर, 10.4, 3.6
    • नई टिहरी, 10.9, 5.2