Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया में स्विट्जरलैंड के अलावा बस मसूरी में दिखती है विंटर लाइन, दीदार को देश-दुनिया से पहुंच रहे सैलानी

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 08:35 AM (IST)

    Mussoorie Winterline Carnival 2024 मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल की शुरुआत हो चुकी है। 26 से 30 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्निवाल में हर दिन सुबह 8 बजे से देर रात तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आईटीबीपी और सीआरपीएफ बैंड डिस्प्ले स्टार गेजिंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मार्शल आर्ट कराटे प्रदर्शन और भी बहुत कुछ। बता दें विश्व में स्विट्जरलैंड के अलावा केवल मसूरी में ही विंटरलाइन देखने को मिलती है।

    Hero Image
    Mussoorie Winterline Carnival 2024: विंटरलाइन का खूबसूरत नजारा। फाइल

    जागरण संवाददाता, मसूरी। Mussoorie Winterline Carnival 2024: मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल 2024 का शुभारंभ हो गया है। गुरुवार को लाइब्रेरी बाजार के गांधी चौक में शुभारंभ हुआ। यह कार्निवाल 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने गांधी चौक में गुब्बारे उड़ाकर कार्निवाल का विधिवत उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मसूरी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनियाभर में अगल पहचान रखता है, लेकिन विंटरलाइन की वजह से भी दिसंबर माह में यहां पर्यटक पहुंचते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह नजारा विश्व में स्विट्जरलैंड के अलावा केवल मसूरी में ही देखने को मिलता है।

    Bhimtal Bus Accident Photos: खाई में बस गिरते ही मच गई चीख-पुकार, 30 यात्री थे सवार... बच्‍चा समेत चार की मौत

    दर्जनों स्टालों पर परोसे जा रहे पहाड़ी व्यंजन

    गुुुुुुरुवार को जिलाधिकारी सविन बंसल तथा एसएसपी अजय सिंह ने गोल्फ कार्ट सेवा, लोकल सिटी बस सेवा, शटल टैक्सी सेवा के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर विधिवत शुरूआत की तथा मालरोड पर पहाड़ी फूड फैस्टीवल का भी उद्घाटन किया,  जिसमें दर्जनों स्टालों पर पहाड़ी व्यंजन परोसे जा रहे हैं, जिनको पर्यटक खूब पसंद कर रहे हैं।

    26 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल में प्रतिदिन सुबह आठ बजे से देर रात्रि तक विभिन्न लोकेशन पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। 30 दिसंबर को कॉर्निवल समाप्त होगा।

    कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण आईटीबीपी एवं सीआरपीएफ बैण्ड डिस्पले, स्टार गेजिंग, शहर के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां, आईटीबीपी के जवानों द्वारा मार्शल आर्ट कराटे का प्रदर्शन आदि शामिल हैं।

    रात्रि के कार्यक्रम नगर पालिका टाउनहॉल में आयोजित होंगे, जिसमें जागर सम्राट बसंती बिष्ट, प्रीतम भरतवाण, लोक गायिका रेशमा शाह, लोक गायक किशन महिपाल, करिश्मा शाह, मिजाज बैण्ड, वरूण जैन, निखिल डिसूजा आदि प्रमुख आकर्षण होंगे। लोकगायक रजनीकांत सेमवाल, सन्नी दयाल, दीपक चमोली, प्रमिला नेगी ग्रुप, मनमोहन बधानी, वंदना मिश्रा द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

    27 दिसंबर के कार्यक्रम

    • जॉर्ज एवरेस्ट में कार्टोग्राफी म्यूजियम की सैर, एस्ट्रो 3डी फिल्म प्रदर्शन
    • गढवाल टैरेस पर रात आठ बजे स्टार गेजिंग, सुबह 11 बजे आईटीबीपी द्वारा रॉक क्लाइंबिंग व दो बजे से मार्शल आर्ट् कराटे प्रदर्शन
    • गांधी चौक में सुबह ग्यारह बजे मोण्टी बैण्ड मसूरी, 12 बजे राशी पंत द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, एक बजे राकेश खनवाल द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति, दोपहर बाद 4 बजे आईटीबीपी बैण्ड प्रस्तुति
    • लंढौर में फुटबॉल दोपहर 12 बजे से मजू सुंदरियाल व विजय पंत द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
    • शहीद स्थल पर सुबह 11 बजे विरेंद्र राजपूत, 12 बजे पूनम सती व गजेंद्र राणा, 2 बजे गढ़वाल सभा मसूरी तथा 4 बजे आलोक बहु्गुणा के दून हार्मोनिक ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
    • पालिका टाउनहॉल में शाम पांच बजे से वरूण जैन की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं रात 7 बजे से लोकगायक किशन महिपाल नाइट

    Bhimtal Bus Accident: खाई में इधर-उधर छिटके पड़े थे यात्री, कोई बेसुध तो कोई दर्द से कराहते हुए मांग रहा था मदद