CoronaVirus: ज्वालापुर में 1089 लोगों की हुई स्क्रीनिंग Haridwar News
ज्वालापुर क्षेत्र में दो कोरोना पॉजीटिव केस मिलने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग की 38 टीम डोर टू डोर स्क्रीनिंग में जुटी है। अभी तक 1089 की स्क्रीनिंग की गई।
हरिद्वार, जेएनएन। ज्वालापुर क्षेत्र में दो कोरोना पॉजीटिव केस मिलने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग की 38 टीम डोर टू डोर स्क्रीनिंग में जुटी है। अभी तक 234 परिवारों में 1089 व्यक्तियों का सर्वे किया गया है। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में अब तक 110 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। इनमें 57 ऐसे लोग हैं जो पॉजीटिव केस के संपर्क में थे जबकि अन्य 53 जमाती हैं।
चिकित्सकों के नदारद रहने पर भड़कीं सीएमओ
लक्सर सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंची सीएमओ को दो संविदा चिकित्सक नदारद मिले। इसके अलावा भी कई खामियां मिलने पर उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को फटकार लगाई।
लक्सर सीएचसी पहुंची सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने आपातकाल में चिकित्सकों के गायब रहने पर नाराजगी जताई और जवाब तलब भी किया है। लक्सर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संवेदनशील इलाकों में जाकर 97 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
थर्मल स्क्रीनिंग के बिना हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण
कोरोना वायरस के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग जहां पूरी सतर्कता बरतने का दावा कर रहा है वहीं, खानपुर सीएचसी की व्यवस्थाएं इसकी पोल खोल रही है। सीएचसी खानपुर को सूचना मिली प्रहलादपुर गांव में दो युवक मुजफ्फरनगर से वापस लौटे हैं। चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची तो उन्हें बिना परीक्षण के ही लौटा दिया।
बाद में सीएचसी के प्रभारी डॉ. विनीत कुमार पुलिस के साथ गांव पहुंचे। पुलिस की सख्ती के बाद दोनों युवक स्वास्थ्य परीक्षण कराने को तैयार हो गए। लेकिन, टीम ने बिना थर्मल स्क्रीनिंग के ही जांच प्रक्रिया पूरी कर वापस लौट गई। डॉ. विनीत कुमार से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक-दो दिनों में थर्मल स्कैनर उपलब्ध हो जाएंगे।
हेपेटाइटिस-सी की सूचना पर गांव पहुंची सीएमओ
कोरोना संकट के बीच खानपुर ब्लॉक में एक बार फिर हेपेटाइटिस-सी पैर जमाने लगा है। खानपुर में एक युवक को हेपेटाइटिस सी होने तथा परिवार के अन्य सदस्यों में भी इसके लक्षण दिखाई पड़ने की सूचना पर सीएमओ ने गांव में पहुंचकर जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: चमोली जिले में बाहर से आए पांच लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखे
उन्होंने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि शाहपुर गांव में एक युवक के हेपेटाइटिस-सी होने की पुष्टि हुई है। हालांकि उसकी जांच रिपोर्ट निजी पैथोलॉजी लैब की है, जिसकी विश्वसनीयता पर संदेह है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।