Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, प्रेमिका से ठगे दो लाख रुपये

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 15 Dec 2018 10:19 AM (IST)

    शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोपित को पटेलनगर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि युवक ने प्रेमिका से दो लाख रुपये भी ठग लिए थे।

    शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, प्रेमिका से ठगे दो लाख रुपये

    देहरादून, जेएनएन। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोपित को पटेलनगर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि युवक ने प्रेमिका से दो लाख रुपये भी ठग लिए थे। 

    पुलिस के अनुसार पीड़िता एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। वर्ष 2012 में एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात सुधाकर व्यास निवासी छिद्दरवाला से हुई। उसने पीड़िता को बताया कि उसका रुद्रप्रयाग और छिद्दरवाला में रेस्टोरेंट है। 

    दोनों की इस मुलाकात के बाद नजदीकियां बढ़ने लगीं। सुधाकर ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद सुधाकर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच सुधाकर ने व्यापार में घाटा होने की बात कह कर उसे तीन किश्तों में दो लाख रुपये भी ले लिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि शादी करने की बात पर सुधाकर आनाकानी करने लगा। वर्ष 2015 में पीडि़ता ने यह बात अपने घर वालों को बताई तो दोनों के परिवारों में इस शादी को लेकर बातचीत हुई। दोनों पक्षों के राजी होने के बाद भी सुधाकर आनाकानी करता रहा। 

    युवती के मुताबिक एक महीने पहले सुधाकर ने अपना मोबाइल नंबर बदल दिया। जब पीड़िता उससे मिली तो सुधाकर उसे धमकियां देने लगा। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: नाबालिग से जबरन शादी और दुष्कर्म, दोषी को दस साल कठोर कारावास की सजा

    यह भी पढ़ें: वृद्ध सालों से कर रहा था नाबालिग बहनों का पालन-पोषण, लगा दुष्कर्म का आरोप

    यह भी पढ़ें: पेंटर की हरकतों से परेशान नौकरानी ने छोड़ा काम, रास्ते में मिली तो किया दुष्कर्म