अगर बनना चाहते हैं डॉक्टर तो ये खबर है आपके लिए
जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) में एमबीबीएस की 200 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
देहरादून, [जेएनएन]: अगर आपकी डॉक्टर बनने की ख्वाहिश है और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो यह खबर आपके लिए है। नीट व एम्स से इतर भी एमबीबीएस में दाखिले की राह खुली है। जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) में एमबीबीएस की 200 सीटों के लिए भी आप भाग्य आजमा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा यानी नीट के जरिये होते हैं। एमबीबीएसए व बीडीएसए के अलावा बीएएमएसए बीयूएमएस व बीएचएमएस जैसे तमाम कोर्स में दाखिले के लिए नीट का ही विकल्प होगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स अपनी अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। इसके अलावा यदि आपको एक मौका और मिल जाए तो यह किसी लॉटरी से कम नहीं होगा।
जी हां, आपके पास जवाहर लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में भी आवेदन का मौका है। जिपमर में एमबीबीएस की 200 सीटों के लिए दो जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए छह मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि जिपमर पुडूचेरी में 150 व कराईकल में एमबीबीएस की 50 सीट हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन-6 मार्च
आवेदन की अंतिम तिथि-12 अप्रैल
प्रवेश परीक्षा-2 जून
रिजल्ट-जून तृतीय सप्ताह
पहली काउंसिलिंग -27-28 जून
दूसरी काउंसिलिंग- 24 जुलाई
तीसरी काउंसिलिंग- 21 अगस्त
फाइनल काउंसिलिंग- 26 सितंबर
एडमिशन बंद-30 सितंबर
यह भी पढ़ें: अब सरकारी डिग्री कॉलेज होंगे हार्इटेक, मिलेगी ये सुविधाएं
यह भी पढ़ें: एमबीबीएस-बीडीएस में दाखिले का इंतजार खत्म, नीट पर लगा अड़ंगा हटा
यह भी पढ़ें: यूपीईएस में इसी सत्र से बीएससी-बीकाम ऑनर्स शुरू, नर्सिंग में 8856 आवेदन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।