Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमबीबीएस-बीडीएस में दाखिले का इंतजार खत्म, नीट पर लगा अड़ंगा हटा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 02 Aug 2018 09:11 AM (IST)

    नीट की काउंसलिंग पर लगा अड़ंगा हट गया है। इस फैसले से एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले का इंतजार कर रहे छात्रों ने राहत की सांस ली है।

    एमबीबीएस-बीडीएस में दाखिले का इंतजार खत्म, नीट पर लगा अड़ंगा हटा

    देहरादून, [जेएनएन]: एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) की काउंसलिंग पर लगा अडंगा हट गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने केंद्रीय कोटा की दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया है। जिसके तहत आवंटित सीट पर दाखिले की अंतिम तिथि आठ अगस्त है। इधर, स्टेट काउंसलिंग भी अगले कुछ दिन में शुरू हो जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के कारण नीट की द्वितीय चरण की काउंसलिंग पर रोक लग गई थी। द्वितीय राउंड का रिजल्ट 12 जुलाई को घोषित होना था, लेकिन इससे पहले ही उसमें व्यवधान पड़ गया। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच के आदेश पर रोक लगा दी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए नीट यूजी काउंसलिंग पर रोक लगा दी थी।

    इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने तमिल भाषा में नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों को 196 ग्रेस माक्र्स देने के मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच के आदेश पर रोक लगा दी थी। कोर्ट के आदेश के बाद एमसीसी ने द्वितीय राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया। छात्र आठ अगस्त तक आवंटित सीट पर दाखिला ले सकते हैं। इसी दिन शाम छह बजे केंद्रीय कोटा की रिक्त सीटें राज्यों को वापस कर दी जाएंगी। 

    स्टेट काउंसिलिंग पर भी हटा अडंगा

    प्रदेश के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में द्वितीय राउंड के दाखिले भी अब जल्द होंगे। केंद्रीय कोटा की काउंसलिंग लटकने के साथ ही यहां भी द्वितीय चरण अटक गया था। हालांकि द्वितीय चरण में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि एकाध दिन में इस बावत निर्णय ले लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि च्वाइस फिलिंग व लॉक करने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। आठ अगस्त को केंद्रीय कोटा की रिक्त सीटें राज्य को वापस मिलेंगी। इसी अनुसार सीट आवंटन पर फैसला लिया जाएगा। 

    आयुष में भी दाखिले जल्द

    नीट की काउंसलिंग पर अडंगा हटने के बाद अब आयुष-यूजी को लेकर भी जल्द स्थिति साफ होगी। दरअसल आयुष-यूजी में दाखिले इस बार नीट के आधार पर किए जाने हैं। लेकिन काउंसिलिंग में व्यवधान उत्पन्न होने के कारण आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें: अगर आप बनना चाहते हैं डॉक्टर तो ये खबर है आपके लिए

    यह भी पढ़ें: यूपीईएस में इसी सत्र से बीएससी-बीकाम ऑनर्स शुरू, नर्सिंग में 8856 आवेदन

    यह भी पढ़ें: अब सरकारी डिग्री कॉलेज होंगे हार्इटेक, मिलेगी ये सुविधाएं