Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीईएस में इसी सत्र से बीएससी-बीकाम ऑनर्स शुरू, नर्सिंग में 8856 आवेदन

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jul 2018 05:11 PM (IST)

    यूपीईएस में चालू शिक्षा सत्र से बीएससी और बीकॉम ऑनर्स के छह नए स्नातक पाठ्यक्रम शुरू हो रहे हैं।

    यूपीईएस में इसी सत्र से बीएससी-बीकाम ऑनर्स शुरू, नर्सिंग में 8856 आवेदन

    देहरादून, [जेएनएन]: यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) में चालू शिक्षा सत्र से बीएससी और बीकॉम ऑनर्स के छह नए स्नातक पाठ्यक्रम शुरू हो रहे हैं। इन कोर्सों में अधिक से अधिक स्थानीय छात्र-छात्राएं दाखिला लें, इसके लिए फीस अन्य कोर्सों के मुकाबले कम रखी गई है। यह जानकारी विवि के कुलपति प्रो. डॉ. दीपेंद्र कुमार झा ने दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलपति ने विवि के बिधोली कैंपस में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि इस वर्ष प्रदेश सरकार ने यूपीईएस के लिए कुछ और पाठ्यक्रम स्वीकृत किए हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया। कहा कि विवि अपने उद्देश्यों पर खरा उतरने के लिए प्रयासरत है। बताया कि विवि उद्योग आधारित कोर्स को बढ़ावा दे रहा है। विवि का प्लेसमेंट 90 फीसद से ऊपर है, जो इस बात का प्रमाण है कि यूपीईएस में ग्लोबल स्तरीय उच्च आधुनिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। 

    विवि में करीब पांच सौ से अधिक फैकल्टी हैं। जिसमें से 60 फीसद शिक्षकों ने विभिन्न क्षेत्रों में शोध किए हैं। जबकि, 50 फीसद शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें उद्योग जगत में महारत हासिल है। विवि के वरिष्ठ निदेशक मीडिया अरुण ढांड ने कहा कि यूपीईएस विवि रिसर्च एंड इनोवेशन इन साइंस एंड एनर्जिंग (आरआइएसई) प्रोजेक्ट के तहत स्नातक की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को शोध कार्यों से जोड़ रहा है। 

    नर्सिंग में दाखिले को 8856 आवेदन 

    उत्तराखंड राज्य नर्सिग प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेशभर से 8856 आवेदन आए हैं। जिनमें सर्वाधिक आवेदन जीएनएम व बीएससी नर्सिग के लिए प्राप्त हुए। जबकि एएनएम के लिए अपेक्षाकृत कम आवेदन आए हैं। प्रदेश में नर्सिग एवं पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 28 व 29 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जाएगी। बरसात के मौसम में छात्र-छात्राओं को बरसात के मौसम में परेशानी न हो इसके लिए राज्य के दूरस्थ जनपदों में भी केंद्र बनाए गए हैं। 

    एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि एएनएम के लिए 1713, जीएनएम के लिए 3371, बीएससी नर्सिग के लिए 3226, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग के लिए 165, एमएससी नर्सिग के लिए 149 और बीएससी पैरामेडिकल के लिए 233 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 24 जुलाई को जारी किए जाएंगे। परीक्षा की उत्तर कुंजी अगस्त प्रथम सप्ताह में और परिणाम द्वितीय सप्ताह में जारी होंगे। काउंसलिंग अगस्त के तृतीय सप्ताह में कराई जाएगी। 

    अब कॉलेजों को ऑनलाइन मिलेंगे प्रश्न पत्र 

    एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय अब कॉलेजों को ऑनलाइन प्रश्न पत्र भेजेगा। विवि ने इसके लिए एक अलग पोर्टल तैयार किया है। शुरुआत के तौर पर तीनों मेडिकल कॉलेजों को एमबीबीएस मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र ऑनलाइन भेजे गए हैं। इसके अलावा विवि से संबद्धता की कार्रवाई भी जल्द ऑनलाइन होने जा रही है। पिछले चार वर्षो से विश्वविद्यालय में काउंसिलिंग, प्रवेश प्रक्रिया एवं शुल्क जमा करने की ऑनलाइन व्यवस्था है। अब विवि ने इस ओर एक कदम और बढ़ाया है। 

    इसके तहत संबद्ध कॉलेजों में चल रहे एमबीबीएस की मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र ऑनलाइन भेजे गए। इस प्रक्रिया के तहत कॉलेजों को लॉगइन आइडी और पासवर्ड दिया गया, जिसके माध्यम से वह पोर्टल पर जा सकते हैं। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा नियंत्रक की ओर से तीनों कॉलेजों के प्राचार्य को प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड दिया गया। जिसके तुरंत बाद प्रश्न पत्र डाउनलोड कर परीक्षा कक्षों में बांट दिए गए। विवि प्रशासन का मानना है कि इस प्रक्रिया के माध्यम से न केवल पैसा और समय की बचत की जा सकती है, बल्कि यह पूर्णत: सुरक्षित भी है। 

    कॉलेजों के प्राचार्यो को परीक्षा कंट्रोल कक्ष में कंप्यूटर, हाई स्पीड प्रिंटर के साथ ही इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए थे। डिजिटाइजेशन का यह कार्य विवि के कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने बताया कि एमडी-एमएस, नर्सिग और पैरामेडिकल की मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र भी अब ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि संबद्धता संबंधी कार्रवाई भी जल्द ऑनलाइन ही की जाएगी। इसके लिए भी पोर्टल तैयार किया जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें: अब सरकारी डिग्री कॉलेज होंगे हार्इटेक, मिलेगी ये सुविधाएं

    यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में दाखिले से महरूम छात्रों ने हार्इ कोर्ट से गुहार