Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भतीजी की शादी में आए मेहमानों का दिल छू गए योगी आदित्‍यनाथ, दरवाजे पर बरातियों और घरातियों का किया स्वागत

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 08 Feb 2025 03:32 PM (IST)

    Yogi Adityanath Nieces Wedding उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर में भतीजी अर्चना के विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने मेजबान की भूमिका निभाई और बरातियों व मेहमानों का स्वागत किया। कई गणमान्य लोगों ने शादी में शिरकत की और वर-वधु को आशीर्वाद दिया। सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर यमकेश्वर ब्लाक पहुंचे हैं और कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।

    Hero Image
    Yogi Adityanath Nieces Wedding: योगी आदित्‍यनाथ ने बारातियों से लेकर अन्य मेहमानों का उन्होंने स्वागत किया। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण यमकेश्वर। Yogi Adityanath Nieces Wedding: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर में भतीजी अर्चना के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम योगी मेजाबन की भूमिका में रहे। बरातियों से लेकर अन्य मेहमानों का उन्होंने स्वागत किया। कई प्रमुख लोगों ने शादी समारोह में शिरकत कर वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिन के दौरे पर पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक पहुंचे हैं। गुरुवार को उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में किसान मेले में शिरकत की थी। इसके साथ ही वह कई और कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। गुरुवार शाम को ही वह अपने पैतृक गांव पंचूर चले गए थे। रात को वह गांव के अपने घर में रहे। शुक्रवार को उनकी भतीजी अर्चना की शादी थी।

    यह भी पढ़ें- पृथ्‍वी के नजदीक आ रही आसमानी आफत से साइंस की दुनिया में हड़कंप, वैज्ञानिकों की पैनी नजर

    पूरी तरह मेजबान की भूमिका में रहे सीएम योगी

    पूर्वाह्न करीब ग्यारह बजे बारात आई। शाम पांच बजे बारात के विदा होने तक सीएम योगी पूरी तरह मेजबान की भूमिका में रहे। बरातियों से लेकर घराती मेहमानों का उन्होंने स्वागत किया।

    उत्तराखंड के राज्यापाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डा. धन सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, ऋषिकेश की पूर्व महापौर अनीता ममगाईं सहित कई मेहमान वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे।

    शनिवार को अलग-अलग कार्यक्रमों में होंगे शामिल

    ग्रामीण भी शादी समारोह में पहुंचे थे। सीएम योगी शनिवार को अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उसके बाद वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में दुष्कर्म, लूट, डकैती और दहेज हत्या के अपराधों में आई कमी, लेकिन इन मामलों में हुई बढ़ाेतरी

    शादी में मांगल गीतों की छटा बिखेरी

    ऋषिकेश: पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक के पंचूर गांव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी में लोक संस्कृति की छटा भी बिखरी। प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठाणी ने गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान मांगल गीत भी गए गए।

    परंपरागत तरीके से हुए शादी के कार्यक्रम

    सौरभ मैणाठी ने अपने प्रसिद्ध गीत में पहाड़ों कू रैबासी गीत की प्रस्तुति दी। पहाड़ में परंपरागत तरीके से जिस तरह शादी के कार्यक्रम होते हैं, इस वैवाहिक कार्यक्रम में उन सभी परंपराओं को निभाया गया।

    यह भी पढ़ें- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी में पहुंचे कई दिग्‍गज, तस्‍वीरें आई सामने