Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवेंचर थीम बेस स्टेशन के रूप में विकसित होगा योग नगरी रेलवे स्टेशन, पर्यटन मंत्री ने दिए ये निर्देश

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 25 Aug 2020 09:45 PM (IST)

    पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विभाग और रेलवे के अधिकारियों के साथ योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का दौरा किया।

    Hero Image
    एडवेंचर थीम बेस स्टेशन के रूप में विकसित होगा योग नगरी रेलवे स्टेशन, पर्यटन मंत्री ने दिए ये निर्देश

    ऋषिकेश, जेएनएन। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विभाग और रेलवे के अधिकारियों के साथ योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश को एडवेंचर थीम बेस स्टेशन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मंगलवार को दोबारा योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के निरीक्षण को यहां पहुंचे। उनके साथ रेलवे मुरादाबाद मंडल के अपर रेल प्रबंधक एनएन सिंह और सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर शामिल थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कुछ दिन पहले ही योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। उन्होंने चारधाम यात्रा और पर्यटन का मुख्य केंद्र होने के नाते योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को विकसित करने की बात कही थी। निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री ने रेलवे और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश पर्यटन और तीर्थाटन का मुख्य केंद्र बिंदु है, इसलिए ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना का पहला स्टेशन ऐसा होना चाहिए, जो पूरे उत्तराखंड की बानगी यहां पर प्रस्तुत कर दे। उन्होंने इस स्टेशन को एडवेंचर थीम बेस स्टेशन बनाने के निर्देश दिए। साथ ही ऋषिकेश स्टेशन पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही। 

    पत्रकारों से बातचीत में पर्यटन मंत्री ने कहा कि रेलवे विभाग अनुमति देगा, तो प्रदेश का पर्यटन विभाग ऋषिकेश स्टेशन पर पर्यटकों की सुविधा के लिए एक बेहतरीन माहौल तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में तमाम पर्यटन सर्किट तैयार किए जा रहे हैं। इनमें शैव सर्किट, डांडा नागराजा सर्किट, गोलू देवता सर्किट आदि प्रमुख हैं। इन पर्यटन सर्किटों की जानकारी भी यहां पर उपलब्ध कराई जाएगी। यहां आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को उत्तराखंड को जानने के लिए मानचित्र और ब्राउसर पर्यटन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे पर्यटक उत्तराखंड के नए पर्यटन और तीर्थ स्थलों से परिचित हो सके। इसके लिए स्टेशन पर पर्यटन विभाग की ओर से हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, सीमा तक रेल पहुंचाने का काम होगा आसान

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना और वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जुड़ने के लिए बेहतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि होमस्टे और एडवेंचर के जरिए पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन रोकने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मंडल परिचालन प्रबंधक अर्चित सिंघल, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के मुख्य परियोजना प्रबंधक हिमांशु बडोनी, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बीएस रावत, जीएमवीएन के पूर्व डायरेक्टर पंकज भट्ट, समाजसेवी हितेंद्र पवार आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बस किराया होगा कम, यात्री बैठेंगे ज्यादा; अभी नहीं होगा अंतरराज्यीय बस सेवाओं का संचालन