Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, सीमा तक रेल पहुंचाने का काम होगा आसान

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 23 Aug 2020 12:20 PM (IST)

    प्रदेश के चारों धामों को रेल मार्ग से जोड़ने की योजना शुरू करने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, सीमा तक रेल पहुंचाने का काम होगा आसान

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के चारों धामों को रेल मार्ग से जोड़ने की योजना शुरू करने पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि इससे सीमा तक रेल पहुंचाने का काम और आसान हो जाएगा। प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में उन्होंने कहा कि इस पर सामूहिक रूप से निर्णय लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिवालय में शनिवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चारधाम रेल परियोजना की सौगात देने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का ख्वाब है सीमा तक रेल पहुंचे। उस दिशा में यह कदम आगे बढ़ा है। इससे राज्य में अवस्थापना सुविधाओं की पूर्ति होगी। गौरतलब है कि इस योजना के तहत 327 किमी लंबी रेल लाइन बनाई जानी है। यह रेल लाइन देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले से होकर गुजरेगी।  

    मंत्रिमंडल विस्तार की बात पर उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय लिया जाएगा सामूहिक रूप से लिया जाएगा। वैसे यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, मगर पार्टी की परंपरा है कि सारे निर्णय मिल जुल कर लिए जाते हैं। उपनल कर्मियों के मानदेय बढ़ोत्तरी के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी समय से उनके मानदेय को लेकर कुछ विसंगति चल रही थी। उनका मानदेय अब बढ़ा दिया गया है। इससे उपनल के तकरीबन 20 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बस किराया होगा कम, यात्री बैठेंगे ज्यादा; अभी नहीं होगा अंतरराज्यीय बस सेवाओं का संचालन

    टैक्स में छूट देने की तैयारी 

    करीब 300 करोड़ रुपये के सालाना घाटे में चल रहे रोडवेज को सरकार अपने प्रदेश में यात्री टैक्स से छूट देने की तैयारी कर रही है। परिवहन विभाग में जो टैक्स सालाना दिया जाता है, उससे छूट की मांग कर्मचारियों ने शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी से मुलाकात की और रोडवेज की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सुझाव दिए। अपर मुख्य सचिव ने कैबिनेट बैठक मे इस बारे में प्रस्ताव रखने की सैद्धांतिक सहमति दी। अपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री की पूर्व की घोषणा के अनुरूप सभी जनपदों में रोडवेज बस अड्डे खोलने के निर्देश भी दिए। 

    यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय परिवहन खोलने पर फैसला आज, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होनी है उच्च स्तरीय बैठक