Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन, शराब के दाम घटाने का किया विरोध Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 25 Feb 2020 08:01 PM (IST)

    प्रदेश में शराब के दाम घटाए जाने को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिला प्रदर्शनकरियों ने नारेबाजी कर सरकार की नीतियों का विरोध किया।

    सरकार के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन, शराब के दाम घटाने का किया विरोध Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड महिला मंच ने मंगलवार को प्रदेश में शराब के दाम घटाए जाने को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिला प्रदर्शनकरियों ने नारेबाजी कर सरकार की नीतियों का विरोध किया। प्रदेश संयोजक कमला पंत की अगुवाई में उन्होंने लैंसडौन चौक पर जमकर नारेबाजी की और राज्य सरकार का पुतला फूंका। साथ ही शराब की बोतलों को भी आग के हवाले किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंच की जिला संयोजक निर्मला बिष्ट ने राज्य सरकार के निर्णय को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि शराब सस्ती की जा रही है, जबकि आम लोगों के लिए राशन, पानी, तेल, बिजली इत्यादि की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। बिष्ट ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। पर इसको काबू करने की कोशिश तक नहीं की जा रही, जिसे लेकर आम लोगों में रोष है। 

    शराब की कीमतें घटाए जाने का उन्होंने विरोध किया। साथ ही प्रदेश सरकार को चेतावनी देते कहा कि वह जन कल्याणकारी योजनाओं की ओर ध्यान दे न कि शराब जैसी विनाशकारी चीज की ओर। उनका कहना है कि जब तक राज्य सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती महिला मंच इसका विरोध करता रहेगा। 

    प्रदर्शन में पदमा गुप्ता, सरस्वती कठैत, शकुंतला मुंडेपी, सरला पुरोहित, शांति नेगी, कुलमति भंडारी, सरोज चौहान, हेमलता नेगी, विजया नैथानी, भुवनेश्वरी कठैत, विमला पंवार, विमला थपलियाल, बीना सकलानी आदि मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के बेरोजगारों का सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल, सचिवालय के बाहर धरने पर डटे

    सरकार का फूंका पुतला  

    वहीं, डोईवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी शराब के दामों मे कटौती के फैसले पर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, सरकार महंगाई, रोजगार और विकास पर ध्यान न देकर ऊत्तराखंड में शराब को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने डोईवाला चौक पर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार का पुतला जलाया। इस दौराननगर अध्यक्ष राजवीर सिंह खत्री, सागर मनवाल, सभासद गौरव मल्होत्रा, सुनील प्रधान, अनुज, नवनीत प्रजापति, विमल गोला, वरिष्ठ नेता मनोज नौटियाल अखलाक साबरी, गोपाल शर्मा, शुभम कंबोज, आरिफ, नरेंद्र कश्यप शामिल रहे। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में गरजे एससी-एसटी कर्मचारी, कहा- कानून बनाकर पदोन्नति में आरक्षण हो बहाल

    comedy show banner
    comedy show banner