Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार के खाई में गिरने से महिला की मौत, पांच घायल Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 05 Dec 2019 07:39 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के नेरवा से हनोल मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की कार के खाई मेें गिरने से महिला की मौत हो गई जबकि दो बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल ...और पढ़ें

    Hero Image
    कार के खाई में गिरने से महिला की मौत, पांच घायल Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश के नेरवा से हनोल मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की कार त्यूणी-पुरोला राजमार्ग पर शठंगधार के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का त्यूणी अस्पताल में उपचार चल रहा है।त्यूणी के थानाध्यक्ष संदीप पंवार ने बताया कि नेरवा-हिमाचल से हनोल मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की ऑल्टो कार हनोल से पांच किमी पहले शठंगधार के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इससे कार सवार महिला संतोष ठाकुर निवासी नेरवा-हिमाचल की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार सवार उनके दो बच्चों शिवांग व शुभ ठाकुर, श्रवण सिंह और आशा देवी निवासी राजगढ़ सिरमौर हिमाचल और मिसरु निवासी प्यूनल त्यूणी समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, डंपर ने बच्ची को कुचला Dehradun News

    हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और राजकीय अस्पताल त्यूणी पहुंचाया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र राणा ने बताया घायलों में प्यूनल-त्यूणी निवासी मिसरु की हालत नाजुक है। उसे हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर किया गया है। वहीं, हिमाचल निवासी चार अन्य लोगों को शिमला रेफर किया गया है। इनमें मृतक महिला के दो बच्चे शामिल हैं।   

    यह भी पढ़ें: देहरादून में 160 किमी की बेकाबू रफ्तार कार ने ली युवक की जान, कार का इंजन उखड़कर कुछ दूर गिरा