Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में झाड़ियों में महिला की लाश मिलने से हड़कंप, देहरादून से फॉरेसिंक टीम रवाना

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 01:54 PM (IST)

    Rishikesh News ऋषिकेश के आईडीपीएल पुलिस चौकी क्षेत्र में गोल चक्कर के पास झाड़ियों से एक महिला का शव बरामद हुआ है। बेटी की डिलिवरी के बाद उसकी देखभाल करने आई महिला का शव आइडीपीएल में गोल चक्कर के पास झाड़ियों में बरामद हुआ। सूचना पर सीओ संदीप नेगी इंस्पेक्टर आरएस खोलिया वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार मौके पर पहुंचे।

    Hero Image
    Rishikesh News: महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। जागरण

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश । Rishikesh News: बेटी की डिलिवरी के बाद उसकी देखभाल करने आई महिला का शव आइडीपीएल में गोल चक्कर के पास झाड़ियों में बरामद हुआ। शव बुरी तरह सड़ी गली अवस्था में बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली ऋषिकेश के आइडीपीएल में गोल चक्कर के समीप एक खाली मैदान के पास करीब पचास मीटर खाई में रविवार सुबह कुछ महिलाएं लकड़ी लेने गईं थीं। महिलाओं को वहां एक शव नजर आया। उन्होंंने कुछ दूरी पर रहने वाले युवक गिरीश को झाड़ियों में शव होने की बात बताई। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सीओ संदीप नेगी, इंस्पेक्टर आरएस खोलिया, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार मौके पर पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- Rare Planetary Parade: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होगी ग्रहों की परेड, एक सीध में नजर आएंगे छह ग्रह

    खाई में झाड़ियों उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों को कटवाकर पुलिस शव के पास पहुंची। शव पूरी तरह फूल गया था और सड़ी-गली अवस्था में था। पुलिस ने शव को झाड़ियों से बाहर निकालकर शिनाख्त कराई। मृतका की शिनाख्त आशा (54) पत्नी चंद्रमोहन ठाकुर के रूप में हुई।

    ठेकेदारी का काम करते हैं महिला के पति

    इंस्पेक्टर खोलिया ने बताया कि महिला का परिवार पहले खदरी श्यामपुर में रहता था। यहां से मकान बेचकर वह इन दिनों विकासनगर में मकान बना रहे हैं। बताया कि महिला के पति ठेकेदारी का काम करते हैं। महिला और उसका पति कभी विकासनगर तो कभी त्यूणी रहता है।

    महिला की एक पुत्री श्यामपुर में रहती है। बेटी की डिलिवरी के बाद उसकी देखरखे के लिए वह बीस दिसंबर को ऋषिकेश आई थी। 22 दिसंबर को वह संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। 25 दिसंबर को उसके पति ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

    यह भी पढ़ें- ट्रैकरों के लिए उत्‍तराखंड में खास सौगात, केदारकांठा के बर्फ से ढके पहाड़ और बांसुरी वाले बाबा देते हैं अनूठा एहसास

    इंस्पेक्टर ने बताया कि जिस स्थिति में शव है उससे शरीर में चोट आदि के निशान देख पाना संभव नहीं है। देहरादून से फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। इंस्पेक्टर खोलिया का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। पंचानामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    पुलिस ने भीड़ को मौके से हटाया

    आइडीपीएल में महिला का शव मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। एक बार भीड़ घटनास्थल के बिल्कुल पास पहुंच गई थी। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भीड़ को वहां से हटाया। शव मिलने के बाद शुरूआत में शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने हाल में दर्ज महिलाओं की गुमशुदगी के मामले देखे। उसके बाद परिवार को बुलाया गया। परिवार ने शव की शिनाख्त की।

    सुनसान इलाका है घटना स्थल

    जिस जगह महिला का शव मिला वह बेहद सुनसान और घनी झाड़ियों वाला इलाका है। जिस अवस्था में शव मिला उससे साफ है कि 22 दिसंबर को जब महिला गायब हुई तभी उसकी मौत हो गई। परिस्थितियां हत्या की ओर भी इशारा कर रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।