Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे को फटाफट चमकाए व्हाइट शीट मास्क, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 19 Dec 2019 07:15 AM (IST)

    ब्यूटीशियनम की मानें तो शीट मास्क महज 15 से 20 मिनट में फेशियल जैसा निखार देता है जिससे आपका वक्त बचता है।

    चेहरे को फटाफट चमकाए व्हाइट शीट मास्क, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

    देहरादून, जेएनएन। भागदौड़ भरी इस जिंदगी में महिलाओं के लिए चेहरे का निखार बचाए रखना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। खासकर उन महिलाओं के लिए, जो कामकाजी हैं। धूल-मिट्टी, धूप और स्ट्रेस से त्वचा बेजान हो जाती है। ऐसे में अगर अचानक किसी क्लाइंट से मिलने या पार्टी में जाना पड़ जाए तो...। शीट मास्क है न। ब्यूटीशियनम की मानें तो यह महज 15 से 20 मिनट में फेशियल जैसा निखार देता है। खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करना आसान है और यह त्वचा को डीपली क्लीन भी करता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीट मास्क है क्या 

    शीट मास्क एक तरह की कॉटन शीट होती है। इसमें खास तरह का सीरम मिला होता है। यह सीरम चेहरे के लिए फायदेमंद होता है। 

    विभिन्न वेरायटी में उपलब्ध 

    शीट मास्क की मार्केट में बहुत वेरायटी उपलब्ध हैं। ये पेपर, जेल और फाइबर में भी मिलेंगे। ब्यूटी एक्सपर्ट रानी के अनुसार शीट मास्क को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके लिए अलग से कोई तैयारी नहीं करनी पड़ती। बस, लगाने के 15 मिनट बाद इस पेपर को चेहरे से निकाल दीजिए। इसके साथ चेहरे की सारी गंदगी और डेड स्किन भी निकल जाएगी। 

    हर तरह की त्वचा के लिए उपलब्ध 

    तैलीय और रूखी त्वचा के लिए अलग-अलग शीट मास्क बाजार में उपलब्ध हैं। फेस टोन के हिसाब से ही मास्क इस्तेमाल करना चाहिए। इससे त्वचा को पूरे फायदे तो मिलेंगे ही, कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। 

    महीने में तीन बार ही करें इस्तेमाल 

    ब्यूटी एक्सपर्ट रानी की मानें तो इस शीट को महीने में अधिक से अधिक तीन बार ही इस्तेमाल करना चाहिए। इस शीट की कीमत 199 रुपये से शुरू है। मास्क जितने अच्छे ब्रांड का होगा, रिजल्ट उतना ही अच्छा मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: विंटर मेकअप लगाएगा आपकी सुंदरता में चार चांद, पढ़िए पूरी खबर

    इन बातों का रखें ख्याल 

    -शीट मास्क इस्तेमाल करने से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ कर लें। 

    -बेहतरीन परिणाम के लिए चेहरे पर किसी प्रकार की क्रीम न लगाए। 

    -शीट मास्क को हटाने के तुरंत बाद चेहरा न धोएं। 

    -मास्क से जो सीरम आपके चेहरे पर लगा है। उस पर हल्के हाथों से दो से तीन मिनट तक मसाज करें और इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। 

    यह भी पढ़ें: ये हैंडबैग बन रहे युवतियों की पहली पसंद, हर ड्रेस के साथ देंगे क्लासी लुक