Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivah Muhurat 2025: इस साल खूब गूंजेगी शहनाई, फटाफट नोट कर लें बैंड बाजा बारात के लिए शुभ डेट

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 09:53 AM (IST)

    विवाह जीवन का सबसे खास समय होता है जो हमारे 16 संस्कारों का भी हिस्सा है। हि‍ंदू धर्म में शुभ मुहूर्त देखकर ही शादि‍यां की जाती हैं। साल 2024 तो खत्‍म हो चुका है। ऐसे में लोगों को ज‍िज्ञासा है क‍ि इस साल वे कब-कब शादियां कर सकते हैं। तो हमने आपको इस लेख के जर‍िये शादी के शुभ मुहूर्त के बारे में बताया है। आइए जानते हैं वि‍स्तार से-

    Hero Image
    साल 2025 में इन दिनों बजेगी शहनाई।

    सुमित थपलियाल, देहरादून। विवाह और मांगलिक कार्यों के लिए इस वर्ष 50 दिन शुभ मुहूर्त रहेंगे। 14 जनवरी को मकर संक्रांति से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। इस बार जनवरी में तीन, फरवरी में नौ, मार्च में चार, अप्रैल में नाै, मई में 13, जून में चार, अक्टूबर में एक नवंबर में सात दिन मांगलिक कार्य के लिए शुभ माने जा रहे हैं। इसके लिए लोग मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के लिए पंडितों को फोन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा अधिकांश वेडिंग प्वाइंट होटलों में भी दोनों तिथियों के लिए बुक‍िंग फुल हैं। बीते सात दिसंबर को खरमास शुरू हो गया था। 14 जनवरी को सूर्य देव मकर राशि में गोचर करेंगे। इसी दिन खरमास भी खत्म होगा। उत्तराखंड विद्वत सभा के अध्यक्ष आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं के अनुसार, उत्तरायण देवताओं का दिन होता है। 14 को मकर संक्रांति से विवाह, सगाई, मुंडन, नामकरण, जनेऊ जैसे धार्मिक कार्य शुरू हो जाते हैं।

    भगवान भास्कर का धनु व मीन राशि पर होने वाले संचरण को ज्योतिष शास्त्र में खरमास कहा गया है। धनु व मीन राशि का स्वामी बृहस्पति को माना जाता है। ये मांगलिक कार्य संग विवाह आदि के कारक माने जाते हैं। धर्मपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पंडित अरुण सती का कहना है कि 12 महीने में खरमास दो बार होता है। इसमें प्रथम मध्य दिसंबर से मध्य जनवरी जबकि दूसरा मध्य मार्च से मध्य अप्रैल तक रहता है। बीते साल में विवाह लग्न का अभाव रहा लेकिन इस बार काफी लग्‍न हैं।

    14 मार्च से 13 अप्रैल तक खरमास

    उन्‍होंने बताया क‍ि 14 मार्च से खरमास शुरू होगा जो 13 अप्रैल तक रहेगा। इस बीच शादियां नहीं हो सकेंगी। वहीं, 6 जुलाई एक नवंबर तक चातुर्मास के चलते अबूझ मूहुर्त छोड़कर मांगलिक कार्यों पर विराम रहेगा।

    य‍ह भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2025: नए साल में मार्च तक ही 39 लग्न मुहूर्त, अभी नोट कर लें तारीख; बाजार में भी खूब होगी धन-वर्षा

    ये हैं मांगलिक कार्य के दिन

    • जनवरी- 14, 15, 16
    • फरवरी- 2, 3, 6, 7, 8, 13, 20, 21, 25
    • मार्च- 3, 5, 6, 7
    • अप्रैल- 14, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 29, 30
    • मई- 1, 5, 6, 7, 8, 10, 13, 17, 18, 19, 24, 28
    • जून- 1, 2, 4, 7
    • अक्टूबर- 2
    • नवंबर- 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30
    • दिसंबर - 4, 5 और 6

    कारोबारियों के चेहरे पर दिखेगी खुशी

    देहरादून शहर की बात करें तो यहां पर करीब 150 छोटे, जबकि 75 बड़े होटल वेडिंग प्वाइंट हैं। छोटे होटल, वेडिंग प्वाइंट में व्यक्तियों के रहने की क्षमता 100 से 200 जबकि बड़े में 500 से अधिक रहती है। जिनमें शादी, सगाई, मुंडन आदि समारोह होते हैं। दून वैली होटल एसोसिएशन के सचिव पंकज गुप्ता का कहना है कि इन दिनों सीजन है तो होटल वैसे भी फुल हैं।

    उन्‍होंने बताया क‍ि मकर संक्रांति के लिए भी अधिकांश होटल वेडिंग हाल में बुकिंग पहुंची है। वहीं, सोना चांदी के दाम आगे और अधिक ना बढ़े इसलिए ज्वेलर्स की दुकानों पर भी लोग एडवांस बुकिंग दे रहे हैं। मकर संक्रांति के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं विवाह और मांगलिक कार्यों से जुड़े फूल, डेकोरेशन, पार्लर, बैंड पार्टी, कैटरिंग आदि कारोबारियों के चेहरे पर भी खुशी नजर आने लगी है।

    यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2025: साल 2025 में खूब बजेंगी शहनाईयां, अभी नोट कर लें विवाह के शुभ मुहूर्त