Vivah Muhurat 2025: नए साल में मार्च तक ही 39 लग्न मुहूर्त, अभी नोट कर लें तारीख; बाजार में भी खूब होगी धन-वर्षा
शादी के सीजन में लोग जमकर खरीदारी करते हैं यही वजह है कि शादियों का सीजन शुरू होते ही बाजारों की रौनक बढ़ जाती है। साल 2025 में 2024 से 13 अधिक शुभ लग्न मुहूर्त हैं। वहीं केवल 16 जनवरी से मार्च महीने तक 39 शुभ लग्न मुहूर्त हैं। ऐसे में बाजार में जमकर खरीदारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

गिरधारी अग्रवाल, बक्सर। Vivah Muhurat 2025: लोग पर्व-त्योहारों से भी ज्यादा शादियों में खर्च करते हैं। इस वजह से लग्न में बाजार मालामाल रहता है। बाजार के लिए नया साल 2025 शुभ संदेश लेकर आ रहा है। बता दें कि साल 2024 में लगभग 73 वैवाहिक लग्न मुहूर्त ही थे, वहीं इस बार 86 हैं। नए वर्ष के पहले के तीन महीने में ही 39 शुभ लग्न मुहूर्त बताए जा रहे हैं।
प्रसिद्ध कर्मकांडी आचार्य अमरेंद्र कुमार शास्त्री उर्फ साहेब पंडित ने बताया कि साल 2025 के जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर को छोड़कर सभी माह में सात फेरे लेने के शुभ दिन हैं।
16 जनवरी 2025 से उन सभी जोड़ों की हसरतें पूरी होते दिखेगी, जो सात फेरों की आस लगाए बैठे हैं। पूरे साल मस्ती के सराबोर में बराती सड़क-गलियों में नाचते-झूमते नजर आएंगे। हर मोहल्ले के घर-आंगन में मांगलिक गीतों के साथ शहनाई की गूंज सुनाई पड़ेगी।
कार्यक्रम है तो अभी से शुरू कर दें तैयारी
वैवाहिक आयोजनों को लेकर वाहनों की बुकिंग अभी से करना शुरू कर दें। कहीं ऐसा न हो कि बाद में हाथ मलना पड़े और कारोबारियों को मुंहमांगी रकम देनी पड़े। इससे इतर सरोकार रखने वाले वाहन व्यवसायी भी अपनी कमर अभी से कस लें। कहीं ऐसा न हो कि लगन की डिमांड के समय ही वाहन धोखा दे दे। इसलिए इसकी मरम्मत अभी से ठीक कराने में जुट जाएं।
टेलरिंग कारोबारियों की भी रहेगी मौज
वैसे तो बाजार में सिले-सिलाए रेडीमेड सूट पीस एवं शेरवानी भी मिलने लगे हैं, लेकिन बढ़िया फिटिंग को लेकर कई लोगों को इसका मलाल रहता है। यदि माकूल फिटिंग के सूट पीस एवं शेरवानी सिलवाने का मन बनाया है तो अपने टेलर मास्टर से संपर्क कर इसकी बुकिंग पहले ही करवा लेना बेहतर होगा।
क्योंकि, सामान्य पैंट-शर्ट सिलाई करने वाले दर्जी तो बहुत मिल जाएंगे। परंतु इन पोशाकों के चुनिंदा टेलर्स की कमी है। ऐसे में समय रहते उनसे संपर्क कर लेना बेहतर होगा।
तारीख तय करते समय इसका भी रखें ध्यान
शादी की जोश में कहीं ऐसा न हो की कुछ बातों का ख्याल ही नहीं आए। इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि वर्ष 2025 में प्रदेश में विधानसभा का आम चुनाव भी होना है। इस कारण शादी की तारीख पक्की करते समय विशेष कर नवंबर महीने का भी ध्यान रखना होगा।
राजनीतिक जानकारों की मानें तो यदि नवंबर में चुनाव हुए तो पूर्व के अनुभवों के मुताबिक जिलावार कई तारीखों में हो सकते हैं। ऐसे में विधानसभा का आम चुनाव नवंबर महीने में होने से लग्न में थोड़ी परेशानी का सबब बन सकता है। नवंबर-दिसंबर के कुल 12 लग्न मुहूर्त में आठ नवंबर में ही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।