Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Anushka in Rishikesh: हाथ जोड़कर संतों के बीच पहुंचे विराट-अनुष्‍का, लिया आशीर्वाद, तस्‍वीरों में देखें

    Virat Anushka in Rishikesh क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्‍नी अभिनेत्री अनुष्‍का मंगलवार को संतों के बीच भंडारे में शामिल हुए और उनका आशीर्वाद लिया। बता दें कि विराट कोहली और अनुष्‍का सोमवार से योगनगरी ऋषिकेश में रुके हुए हैं।

    By Durga prasad nautiyalEdited By: Nirmala BohraUpdated: Tue, 31 Jan 2023 12:37 PM (IST)
    Hero Image
    Virat Anushka in Rishikesh: क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्‍नी अनुष्‍का संतों के बीच पहुंचे और आशीर्वाद लिया।

    टीम जागरण, ऋषिकेश: Virat Anushka in Rishikesh: क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्‍नी अनुष्‍का ऋषिकेश पहुंचे हैं। मंगलवार को वह संतों के बीच पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।

    संतों के बीच जाकर उनका आशीर्वाद लिया

    क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली और अनुष्‍कार मंगलवार को स्वामी दयाराम आश्रम में संतों को दिए गए भंडारे में शामिल हुए। इस दौरान विराट कोहली ने पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ पंक्ति में बैठे संतों के बीच जाकर उनका आशीर्वाद लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी अशोक कुमार ने की विराट कोहली से मुलाकात

    इससे पूर्व दयाराम आश्रम पहुंचे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार तथा स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय दशमी भी क्रिकेटर विराट कोहली के साथ मुलाकात की। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जब वह बीएसएफ में डीजी रहे तब विराट कोहली बीएसएफ के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए थे।

    विराट कोहली को डा. स्वामी राम का साहित्य भेंट किया

    इस दौरान बीजेपी ने साधु संतों को आश्रम की ओर से कंबल भी वितरित किए। एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने क्रिकेटर विराट कोहली को डा. स्वामी राम का साहित्य भेंट किया।

    रहेजा बिल्डर्स परिवार की ओर से आयोजित किया गया भंडारा

    आश्रम में जो भंडारा आयोजित किया गया यह मुंबई के रहेजा बिल्डर्स परिवार की ओर से आयोजित किया गया है। जिसमें रहेजा परिवार के मित्र विराट और अनुष्का शामिल हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Virat Anushka in Rishikesh: तड़के अनुष्का संग सैर पर निकले विराट, एक झलक पाने को लगी फैंस की भीड़, तस्‍वीरें  

    सोमवार को विराट कोहली परिवार के साथ यमकेश्वर ब्लाक स्थित मोहनचट्टी के एक रिसार्ट में रुके। जिसके बाद विराट, अनुष्का, बेटी और उनकी मां सरोज ऋषिकेश के शीशम झाड़ी स्थित स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे।

    बता दें कि स्वामी दयानंद सरस्वती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु थे। उनसे मुलाकात करने के लिए प्रधानमंत्री स्वयं यहां आए थे। बाद में स्वामी दयानंद सरस्वती ब्रह्मलीन हो गए थे।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli in Rishikesh : अध्यात्म गुरु के आश्रम में पहुंचे विराट और अनुष्का, 20 मिनट तक लगाया ध्‍यान