Move to Jagran APP

देहरादून में गांव और पुरानी कॉलोनियों की पहचान होती उनके नाम के साथ जुड़े 'वाला' शब्द से

देहरादून में गांव और पुरानी कॉलोनियों की पहचान उनके नाम के साथ जुड़े वाला शब्द से होती है। लगभग 150 गांव और कॉलोनियों के नाम में वाला शब्द जुड़ा हुआ है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 09 Dec 2019 01:06 PM (IST)Updated: Mon, 09 Dec 2019 01:06 PM (IST)
देहरादून में गांव और पुरानी कॉलोनियों की पहचान होती उनके नाम के साथ जुड़े 'वाला' शब्द से
देहरादून में गांव और पुरानी कॉलोनियों की पहचान होती उनके नाम के साथ जुड़े 'वाला' शब्द से

देहरादून, जेएनएन। देहरादून ऐसा शहर एवं जिला है, जहां गांव और पुरानी कॉलोनियों की पहचान उनके नाम के साथ जुड़े 'वाला' शब्द से होती है। गांव-कॉलोनियों के नाम पर यह 'वाला' शब्द क्यों जुड़ा, इसकी प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन, माना जाता है कि संबंधित स्थान की विशेषता, महत्ता और स्थानीय संस्कृति के अनुसार ही इलाके नाम के साथ 'वाला' शब्द जुड़ा होगा। 

loksabha election banner

जानकारों के अनुसार पुराने समय में शायद किसी गांव, कस्बे या कॉलोनी की पहचान ही उसके नाम के साथ जुड़े पहले शब्द से होती रही होगी। इसलिए कालांतर में लोग संबंधित इलाके के नाम, उसके साथ 'वाला' जोड़कर पुकारने लगे। धीरे-धीरे यही नाम लोगों की जुबान पर चढ़ गया। यही वजह है कि वर्तमान में देहरादून शहर व जिले के लगभग 150 गांव और कॉलोनियों के नाम में 'वाला' शब्द जुड़ा हुआ है। आइए! इनमें से कुछ गांव-कॉलोनियों के नाम का अर्थपूर्ण परिचय हम आपसे भी कराते हैं।

  • डोईवाला: कहा जाता है कि एक जमाने में यह इलाका लकड़ी से बनी करछुल अथवा डोइयों के लिए प्रसिद्ध था। यहां दूरदराज के लोग डोईयों की खरीदारी करने आते थे। माना जाता है कि इसीलिए इस इलाके का डोईवाला नाम पड़ा। 
  • चक तुनवाला: यहां कभी तुन के वृक्ष बहुत अधिक संख्या में पाए जाते थे। इसलिए लोगों ने इस जगह को तुनवाला कहना शुरू कर दिया। आज भी यहां तुन के वृक्ष देख सकते हैं। 
  • ब्राह्मणवाला: माजरा से पहले आइटीआइ के ठीक सामने वाले मार्ग पर बसे ब्राह्मणवाला में एक समय अनेकों ब्राह्मण (पुरोहित) परिवार रहा करते थे। इन ब्राह्मणों को लोग पूजा-अनुष्ठान के लिए बुलाया करते था। कहा जाता है कि इसी वजह से इस इलाके को ब्राह्मणवाला कहा गया।
  • रांगड़वाला: रांगड़ एक प्रकार का चावल होता है, जो कभी पंजाब में उगाया जाता था। इस क्षेत्र में पहले इसी चावल की खेती बहुतायत में होती थी। इसलिए इसे रांगड़वाला कहा जाने लगा। 
  • बड़ोवाला: एक वक्त इस क्षेत्र में बड़ (वट) के वृक्ष बहुतायत में पाए जाते थे। इसी कारण इस इलाके का नाम बड़ोवाला पड़ा। 
  • आमवाला: कभी यहां बड़ी तादाद में आम के बागीचे हुआ करते थे। सो, यह क्षेत्र आमवाला कहलाया।
  • अनारवाला: अनार के पेड़ों की बहुलता के कारण इस क्षेत्र को अनारवाला कहा गया। 
  • जामुनवाला: यह इलाका कभी जामुन के लिए प्रसिद्ध रहा है। इसी के चलते जामुनवाला नाम प्रचलन में आया।
  • डोभालवाला: शहर से लगे इस इलाके में डोभाल जाति के लोगों का बाहुल्य होने कारण इसका डोभालवाला नाम पड़ा।
  • मियांवाला: मियां जाति के परिवारों की अधिकता के कारण इस क्षेत्र को मियांवाला कहा जाने वाला।
  • कुआंवाला: इस इलाके में कभी काफी संख्या में कुएं हुआ करते थे। जिस कारण लोग इसे कुआंवाला कहने लगे। 
  • निंबूवाला: नींबू के पेड़ों की अधिकता के कारण इस इलाके का निंबूवाला नाम पड़ा। 
  • आदूवाला: इस इलाके में कभी आदू (अदरक) की खेती बहुतायत में होती थी।
  • मक्कावाला: यहां मक्का की खेती बहुतायत में होती थी। 

 यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए क्वीन और पुरुषों को किंग हर्बल टी, जानिए इसके फायदे

कुछ 'वाला' यह भी 

भानियावाला, लच्छीवाला, रायवाला, बल्लीवाला, नथुआवाला, भाऊवाला, सालावाला, बंजारावाला, पित्थुवाला, मेंहुवाला, नीलवाला, हरबंस वाला, डालनवाला, हर्रावाला, मानसिंह वाला, खैरी मानसिंह वाला, तिमली मानसिंह वाला, गुमानीवाला, अधोईवाला, लोहारवाला, तुंतोवाला, बकरालवाला, चुक्खुवाला, धामावाला, धर्तावाला, अंबीवाला, मोथरोवाला, भंडारीवाला, डांडा खुदानेवाला, मंगलूवाला, डांडा नूरीवाला, ब्रह्मावाला, किद्दूवाला, सुंदरवाला, मोहब्बेवाला, भारूवाला ग्रांट, हरभजवाला, मोरूवाला, बनियावाला, सभावाला, कुड़कावाला, सुद्धोवाला, छिद्दरवाला, धर्मावाला, बुल्लावाला, रांझावाला, मातावाला बाग, बदामावाला, बैरागीवाला, बालूवाला, भोजावाला, बरोटीवाला, बुलाकीवाला, पीरवाला, जट्टोवाला, जस्सोवाला, ढालवाला, कलुआवाला, रामसावाला, हरियावाला, सलियावाला, मांडूवाला, भानवाला, कैंचीवाला, राजावाला, पौडवाला, सिंहनीवाला, पेलियो नाथूवाला, पाववाला, केशोवाला, डौंकवाला, बाजावाला, जमनीवाला, फांदूवाला, विजयपुर गोपीवाला, खेड़ा गोपीवाला, नागल बुलंदावाला, होरावाला, जमोलीवाला, मिस्सरवाला, नालीवाला, सलोनीवाला, रैणीवाला, भट्टोंवाला, माधोवाला, मारखम डैशवाला, कन्हारवाला, अठूरवाला, चक जोगीवाला, सेमलवाला, सारंदर वाला, केशरवाला, बांडावाला, पालावाला, कालूवाला, बाढ़वाला (बाड़वाला), नूनावाला, राजावाला, मसंदावाला, केदारावाला, गजियावाला, झबरावाला, पेलीवाला, लक्खनवाला नेवट, भीमावाला आदि।

यह भी पढ़ें: जॉर्ज एवरेस्ट ने मसूरी में रहकर मापी थी एवरेस्ट की ऊंचाई, पढ़िए पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.