Dehradun : विकासनगर में लाइसेंसी पिस्टल से वकील के पुत्र के सिर में लगी गोली, मौत
देहरादून के विकासनगर में एक वकील के पुत्र की लाइसेंसी पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई। घटना में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच ...और पढ़ें

सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, विकासनगर : कोतवाली विकासनगर अंतर्गत बादामावाला रोड स्थित घर में पिता के लाइसेंसी पिस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली पुत्र के सिर में जा लगी। धूलकोट स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम की है।
मृतक की पहचान 20 वर्षीय अंश गुप्ता पुत्र विवेक गुप्ता के रूप में हुई है। अंश गुप्ता उत्तरांचल यूनिवर्सिटी दून में एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र था। घटना किन परिस्थितियों में हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है। अंश गुप्ता के पिता विवेक गुप्ता पेशे से अधिवक्ता और पछवादून बार एसोसिएशन के सदस्य हैं। वह विकासनगर सिविल कोर्ट में प्रेक्टिस करते हैं।
घटना के बाद स्वजन गंभीर हालत में अंश गुप्ता को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय विकासनगर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
स्वजन ने पुलिस को बताया कि एलएलबी के छात्र अंश गुप्ता का आजकल एग्जाम चल रहा था। अंश शुक्रवार को भी इसी सिलसिले में कालेज गया था। अपराह्न करीब दो बजे वह घर लौटा था। इसी बीच शाम को उसे गोली लगने की सूचना पर कोतवाल विनोद गुसाईं मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए।
वहीं पछवादून बार एसोसिएशन के सचिव नितिन वर्मा ने बताया कि छात्र के पिता विवेक गुप्ता अन्य अधिवक्ताओं के साथ एक अंतिम संस्कार के सिलसिले में शांतिधाम गए थे। विवेक गुप्ता शाम को जैसे ही अपने घर पहुंचे, थोड़ी देर बाद ही उन्होंने अन्य अधिवक्ताओं को फोन कर घटना की सूचना दी। अधिवक्ता के पुत्र की मौत से पछवादून बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं में शोक की लहर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।