Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: चमोली जिले के क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर वीडियो वायरल

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 03 May 2020 11:51 AM (IST)

    जिला मुख्यालय के समीप बनाए गए एक फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। यहां रखे गए लोगों ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में वीडियो व फोटो वायरल किए हैं।

    Coronavirus: चमोली जिले के क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर वीडियो वायरल

    गोपेश्वर, जेएनएन। कोरोना से बचाव के लिए जिला मुख्यालय के समीप बनाए गए एक फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। यहां रखे गए लोगों ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में वीडियो व फोटो वायरल किए हैं। जिसमें बाथरूम सहित कमरों में गंदगी दिखाई गई है। साथ ही भोजन व स्वास्थ्य जांच भी खुले में किए जाने की शिकायत की है। वायरल मैसेज के बाद हरकत में आए प्रशासन ने मौके पर टीम भेजकर निरीक्षण कराकर सब कुछ ठीक होने का दावा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान चमोली जिले में कई अधिकारी व अन्य लोग बाहरी जिलों से यहां आए हैं। प्रशासन बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन कर रहा है। लेकिन, इसमें भी भेदभाव के आरोप लगे हैं। बताया गया कि कुछ अधिकारियों को होम क्वारंटाइन की छूट दी गई। कई अधिकारियों को फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। जिसमें वर्तमान समय में एक शिक्षा अधिकारी, दो गंगा अनुरक्षण इकाई के अभियंता शामिल हैं।

    फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए एक अभियंता ने सोशल मीडिया के माध्यम से अव्यवस्था उजागर करते हुए कहा है कि फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है। अभियंता का कहना है कि 27 अप्रैल को वह देहरादून से जिला मुख्यालय गोपेश्वर लौटे थे। 

    लौटते ही उन्होंने जिला चिकित्सालय में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया था। उन्हें व उनके एक अन्य अधिकारी को चिकित्सकों ने 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रहने को कहा था। वे घर में होम क्वारंटाइन नियमों का पालन कर रहे थे। लेकिन, दो दिन बाद 29 अप्रैल को प्रशासन के निर्देशों से फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया। 

    उन्होंने कहा कि फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में एक कमरे में कई लोगों को रखा गया है। कॉमन बाथरुम व पानी के लिए भी बाहर लगे एक नल का प्रयोग सभी लोग कर रहे हैं। इस सेंटर में 20 लगभग लोग रखे गए हैं। सेंटर में सेनिटाइजेशन नियमानुसार नहीं किया जा रहा है। सेंटर में रखे गए कई लोगों द्वारा अपने खर्चे पर किसी अन्य स्थान में क्वारंटाइन रहने का भी अनुरोध किया गया है। लेकिन, इसे प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है। 

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: दो जमाती और एक गर्भवती महिला सहित 10 आइसोलेशन में भर्ती Haridwar News

    सेंटर की नोडल अधिकारी एसडीएम चमोली बुसरा अंसारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर सेंटर से संबंधित फोटो वायरल होने के बाद मौके पर टीम भेजकर निरीक्षण कराया गया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में पता चला कि जिस शौचालय की फोटो वायरल की गई वह एक ऐसे शौचालय की है जो कई सालों से उपयोग में नहीं है। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन किए गए लोगों द्वारा मेडिकल टीम के साथ भी सहयोग नहीं किया जा रहा। सेंटर में खाने व सफाई की गुणवत्ता मानकों के अनुसार है।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: 250 लोग किए होम क्वारंटाइन, स्वास्थ्य महकमा बता रहा 45