Move to Jagran APP

दून की विभिन्न संस्थाओं ने मनाया दीपावली समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम Dehradun News

दीपावली पर्व को लेकर चारों ओर उल्लास का माहौल है। इसी के तहत विभिन्न संगठनों की ओर से दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।

By BhanuEdited By: Published: Mon, 21 Oct 2019 09:32 AM (IST)Updated: Mon, 21 Oct 2019 09:32 AM (IST)
दून की विभिन्न संस्थाओं ने मनाया दीपावली समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम Dehradun News
दून की विभिन्न संस्थाओं ने मनाया दीपावली समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। दीपावली पर्व को लेकर चारों ओर उल्लास का माहौल है। इसी के तहत विभिन्न संगठनों की ओर से दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और एक-दूसरे को उपहार भी भेंट किए।

prime article banner

कुमाऊंनी गानों पर जमकर झूमी महिलाएं

कूर्मांचल परिषद की ओर से कूर्मांचल भवन में आयोजित दिवाली समारोह के दौरान महिलाओं ने कुमाऊंनी गीतों पर जमकर डांस किया। इस दौरान वंदना बिष्ट ने झोडा चांचरी की प्रस्तुति दी। राघवी लोहनी ने नृत्य, लीला बिष्ट ने कुमाऊंनी गीत की प्रस्तुति दी। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरबंस कपूर और गणेश जोशी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। 

इस दौरान पहाड़ी ब्यंजन प्रतियोगिता, दीया सजावट प्रतियोगिता, दीपावली क्वीन प्रतियोगिता, दीपावली किंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा टैक्सटाइल, हर्बल प्रोडक्ट, खादी वस्त्र, मेहंदी, पर्वतीय अनाज, लेडीज आइटम, दीपावली सजावट और पटाखों के विभिन्न स्टॉल लगाए गए।

इस मौके पर कूर्मांचल परिषद के संरक्षक आरएस परिहार, ओएनजीसी सेप्रीता पंत व्यास, हरिबल्लभ अवस्थी, जेएस मटेला, एलएम पांडेय, कमल रजवार, बंशीधर जोशी, पुष्पा बिष्ट, ललित मोहन जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ट्रैवल एजेंसी संचालक करें पर्यटकों को सही राह दिखाने का काम

दून ट्रैवल ऑनर्स ऐसोसिएशन की ओर से धूमधाम से दीपावली समारोह मनाया गया। इसमें महापौर सुनील उनियाल गामा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि ट्रैवल एजेंसी संचालक प्रदेश में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को सही राह दिखाने का काम करें। प्रदेश में आने वाला हर पर्यटक हमारे लिए अतिथि है व उनकी सेवा करना हमारा काम है। इस दौरान विभिन्न ट्रैवल संचालकों ने परिवार संग हिस्सा लिया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने नृत्य और गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ऐसोसिएशन के प्रधान जगदीश सिंह, सचिव अनमोल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गुरविंदर सेठी, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, सुरेंद्र कोहली, राजेश डिमरी, अजय शर्मा, रंजीता सिंह यादव, भगवान सिंह पंवार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ग्रैंड दिवाली फेट में छात्रों ने दिखाया हुनर

ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित ग्रैंड दिवाली फेट में छात्रों ने अपना हुनर प्रदर्शित किया। इस दौरान उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अभिभावकों और बच्चों के पास अलग-अलग फोन है। सभी फोन में व्यस्त रहते हैं और एक-दूसरे को समय नहीं देते। 

वहीं नाबालिग बच्चे भी ऑनलाइन दोस्ती के जाल में फंसते चले जा रहे हैं। इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चो के साथ व्यवहारिक होकर उन्हें अपना दोस्त बनाना चाहिए और उनके साथ समय बिताना चाहिए। इस दौरान स्कूल में फेंसी ड्रेस, दीया सजावट प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, टैलेंट शो और बेबी शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 50 स्कूलों ने भाग लिया। इस दौरान पच्चास हजार रुपये का रैफल ड्रा निकाला गया और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में आकाश अव्वल

चित्रकला प्रतियोगिता में आकाश यादव पहले, जपनीत कौर दूसरे और दोरजी वांगचुक तीसरे स्थान पर रहे। जबकि स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में फलक चोपड़ा पहले, प्रवीर शर्मा दूसरे और समृद्ध वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। जबकि कविता लेखन में प्रत्युषा पहले, इशिता चौहान दूसरे और वैष्णवी शर्मा तीसरे स्थान पर रही।

महाराज अग्रसेन के जीवन का लाइट एंड साउंड से सजीव चित्रण

भारतीय वैश्य महासंघ की ओर से आयोजित दीपावली महोत्सव में बॉलीवुड अभिनेता मुकेश खन्ना एवं गायक सुरेश वाडेकर की आवाज ने चार चांद लगा दि। कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन के जीवन का लाइट एंड साउंड से सजीव चित्रण किया। इस दौरान मां लक्ष्मी की महाआरती कर सभी ने मन्नतें मांगी।

भंडारीबाग स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में दीपावली महोत्सव आयोजित किया गया। बतौर मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, महापौर सुनील उनियाल गामा, संघ अध्यक्ष विनय गोयल, संरक्षक नरेश बंसल, राजेंद्र गोयल, विनोद गोयल, विवेक अग्रवाल ने मां लक्ष्मी और महाराज अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद मुंबई से आए 31 कलाकारों ने प्रोजेक्टर स्क्रीन एवं लाइट एंड साउंड के जरिए महाराज अग्रसेन के जीवन का सजीव चित्रण किया। 

इसमें महाराज अग्रसेन के जन्म, विवाह, समाजवाद के सबसे बड़े नायक के रूप में उभरने के साथ ही बलि एवं दहेज कुप्रथा पर रोक, राज्य में आने वाले व्यक्ति को एक रुपये व एक ईंट देने की घोषणा, अग्र समाज के प्याऊ, अस्पताल, धर्मशाला बनवाने की कथा का मंचन हुआ। नाट्य मंचन के बैक ग्राउंड में मुकेश खन्ना व सुरेश वाडेकर की दमदार आवाज ने मंचन को और भी जानदार बना दिया। 

अंत में अग्र समाज की कुलदेवी मां लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन की सामूहिक महाआरती की गई। इस अवसर पर पुलिस कर्मी गजेंद्र चौहान ने भजन गाकर मौजूद दर्शकों को भक्ति रस में भिगो दिया। समारोह में आए लोगों को स्टील की थाली वितरित की गई। इस दौरान संजय गर्ग, महावीर गुप्ता, अजय गर्ग, राजेश सिंघल, नीरज अग्रवाल, विजेंद्र गोयल, सरवन वर्मा, धन प्रकाश गोयल, अनिल गोयल, राजेश गर्ग, हरिमोहन लोहिया, राजीव गर्ग, घनश्याम अग्रवाल, हरिराम महावर, देवेंद्र गोयल आदि मौजूद रहे। 

लोकगायक मनमोहन बधानी ने गीतों से बांधा समां

उतरांचल प्रेस क्लब ने दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया। प्रेस क्लब सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत नन्हें बच्चों ने द्वीप प्रज्वलित करके की। इस दौरान संस्कृति विभाग की कलाकार मंजू सुंद्रियाल, ब्रह्म कमल सांस्कृतिक दल ने स्वारा के मैती कु बेटी को सातो गीत की प्रस्तुति दी। जबकि लोकगायक मनमोहन बधानी ने गोपाल बाबू गोस्वामी के पुराने गीत गाकर पहाड़ की संस्कृति और विरासत पर प्रकाश डाला। 

प्रेस क्लब में आयोजित महोत्सव में अनामिका गायत्री, ओजस्विनी घिल्डियाल, प्रिशा गुसाईं ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। जबकि रितिका, कनिका, कनिष्का ने गीत, अंशित सेमवाल ने कविता, अथर्व सेमवाल ने रामायण का प्रसंग काव्यात्मक के रूप में सुनाया। सभी बच्चो को दीवाली के उपहार बांटे गए। 

इस दौरान लकी ड्रा के पहले तीन विजेताओं सहित 40 पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर उत्तराखंड सचिवालय संघ के महासचिव राकेश जोशी, प्रेस क्लब अध्यक्ष विकास धूलिया, पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, भूपेंद्र कंडारी, संयुक्त मंत्री विकास गुसाईं, कोषाध्यक्ष प्रवीण बहुगुणा आदि के अलावा बड़ी संख्या में सदस्य और कार्यकारिणी के लोग मौजूद रहे। 

गोरखा दशैं दीपावली महोत्सव का समापन

वीर गोरखा कल्याण समिति की ओर से गढ़ी कैंट स्थित मङ्क्षहद्रा मैदान पर आयोजित गोरखा दशैं दीपावली महोत्सव का समापन हुआ। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। समारोह में वैभवी नृत्य केंद्र के नेपाली ग्रुप डांस कसारी प्रस्तुत किया। कलाकारों ने फूल को डाली मां, साल को पात को तापड़ी, पानी परायो, ला न यो मान, नइव सांग, रोधी गर्मा नेपाली गानों पर प्रस्तुति दी। लोकगायिका कुसुम नेगी ने गढ़वाली व कुमाऊंनी गीतों पर प्रस्तुति देकर वहां बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

समापन समारोह में वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष उर्मिला तामंग, महासचिव विशाल थापा, संरक्षक मेघ बहादुर  थापा, सरंक्षक मेजर बीपी थापा, सहसचिव देवीन शाही, कोषाध्यक्ष टेक बहादुर थापा, सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान, करमिता थापा आदि उपस्थित रहे। 

बिन पटाखे दीपावली मनाने का दिया संदेश

दिगम्बर जैन मुमुक्षु मंडल ने रविवार को पटाखा रहित दीपावली के संदेश के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पोस्टर, बैनर के माध्यम से आमजन को पटाखों के दुष्परिणाम बताए। 

गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को भगवान महावीर का संदेश जियो और जीन दो के बारे में बताया। पटाखों से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के बारे में बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग व इस कारण ओजोन परत के नुकसान से अल्ट्रा वायलेट किरणों से स्किन कैंसर जैसी घातक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। 

मुख्य अतिथि उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष साधना शर्मा ने इस अभियान की प्रशंसा की। इस दौरान सुभाष जैन, अनिल जैन, देवेंद्र जैन, कविता जैन, रश्मि जैन, मधु जैन, सुनीता जैन, दर्शन लाल, आशा जैन, पीयूष, अक्षत जैन, महेन्द्र जैन, अशोक जैन, डॉ. संजीव जैन आदि रहे।

यह भी पढ़ें: रंगारंग कार्यक्रमों से गोर्खा दशैं दीपावली महोत्सव शुरू Dehradun News

दीपोत्सव में बिखरे रंग

नि:शक्तजन प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र की ओर से रविवार को जीएमएस रोड स्थित अरावली एन्क्लेव में दशम दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अश्विनी कुमार शर्मा ने शिरकत की। दीपोत्सव महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आधारित रहा। इस दौरान स्वच्छता अभियान, पर्यावरण और जल संरक्षण के पोस्टर, मोम के दीए, फ्लावर पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान शुभा वर्मा, अनामिका चौधरी, डॉ. एसबी सारस्वत, डॉ. दिनेश पांडेय, एमसी पांडेय, ब्रमोहन असवान आदि उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें: विरासत समारोह: निवेदिता पंड्या की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.