Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणजी मैचः क्वार्टर फाइनल में चैंपियन विदर्भ के साथ भिड़ेगा उत्तराखंड

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 11 Jan 2019 09:37 PM (IST)

    रणजी मैच के क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड की टीम पिछली बार की चैंपियन विदर्भ के साथ भिड़ेगी। विदर्भ की टीम में वसीम जाफर समेत कई बड़े नाम हैं। अब उत्तराखंड की असली परीक्षा होगी।

    रणजी मैचः क्वार्टर फाइनल में चैंपियन विदर्भ के साथ भिड़ेगा उत्तराखंड

    देहरादून, जेएनएन। रणजी मैच के क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड की टीम पिछली बार की चैंपियन विदर्भ के साथ भिड़ेगी। विदर्भ की टीम में वसीम जाफर समेत कई बड़े नाम शामिल हैं, जिससे विदर्भ का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक अपने ग्रुप में लगातार जीत दर्ज करने वाली उत्तराखंड की टीम की असल परीक्षा इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ही होगी। क्वार्टर फाइनल 15 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। 

    बीसीसीआइ की ओर से रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें पहला क्वार्टर फाइनल 15 जनवरी को उत्तराखंड बनाम विदर्भ के बीच तय किया गया है। 

    अभी तक अधिकांश मैच होम ग्राउंड में खेलने वाली उत्तराखंड की टीम के लिए अब क्वार्टर फाइनल में विदर्भ जैसी चैंपियन टीम के साथ भिड़ना बड़ी चुनौती साबित होने वाला है। अभी तक उत्तराखंड ने अपने स्तर की टीमों को ही परखा है। अब उसे बाहरी वातावरण में बेहद मजबूत टीम के साथ खेलना है।

    बदल सकता है कप्तान का चेहरा

    सूत्रों ने बताया कि उत्तराखंड टीम के कप्तान रजत भाटिया क्वार्टर फाइनल में आराम ले सकते हैं। उन्हें आवश्यक कार्य पड़ने के कारण आराम दिया जा सकता है। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। टीम घोषित होने के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी। 

    यह भी पढ़ें: रणजी के क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड की धमाकेदार एंट्री, अब होगी असली परीक्षा

    यह भी पढ़ें: रणजी मैच: 76 रन और पारी से उत्तराखंड की बड़ी जीत

    यह भी पढ़ें: 53 स्वर्ण के साथ उत्तराखंड ने कब्जाई ओवरऑल ट्रॉफी