Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    53 स्वर्ण के साथ उत्तराखंड ने कब्जाई ओवरऑल ट्रॉफी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 07 Jan 2019 12:42 PM (IST)

    प्रथम राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ि‍यों ने सर्वाधिक 53 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की।

    53 स्वर्ण के साथ उत्तराखंड ने कब्जाई ओवरऑल ट्रॉफी

    देहरादून, जेएनएन। प्रथम राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ि‍यों ने सर्वाधिक 53 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। महाराष्ट्र के खिलाड़ी 51 स्वर्ण के साथ दूसरे और हरियाणा के खिलाड़ी 47 स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में चल रही प्रथम राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। फुल कांटेक्ट 51 किलो भार वर्ग में उत्तराखंड के धीरज ने स्वर्ण, मणिपुर के हकबम ने रजत और महाराष्ट्र के धनराज ने कांस्य पदक जीता। 57 किलो में उत्तराखंड के नीरज थापा ने स्वर्ण, तेलांगना के तजफ्फर ने रजत और उत्तराखंड के अभिषेक ने कांस्य पदक जीता।

    60 किलो में उत्तराखंड के शिवम थापा ने स्वर्ण, राजस्थान के शिव ने रजत और मध्यप्रदेश के ओम सिंह ने कांस्य पदक जीता। 81 किलो में उत्तराखंड के अर्जुन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, बालिका वर्ग की लो किक प्रतियोगिता के 56 किलो भार वर्ग में उत्तराखंड की मुनेश ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके बाद बालिका वर्ग की लाइट कांटेक्ट 81 किलो भार में हरियाणा की अंतरा ने स्वर्ण, उत्तराखंड की काव्यांजलि ने रजत पदक और हरियाणा की अविका ने कांस्य पदक जीता।

    बालकों की लाइट किक के 52 किलो भार में उत्तराखंड के सौरभ गौतम को स्वर्ण, मणिपुर डव्ल्यू जेमस को रजत व तेलांगना के के हरि को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नेशनल किक बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष डोनी रानी व महासचिव संजीव कुमार जांगड़ा ने विजेताओं को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके अजय कुमार अग्रवाल, नीरज गुप्ता, राजेश ममगई समेत अन्य मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: सीके नायडू ट्रॉफी में नागालैंड पर 241 रनों की जीत से उत्तराखंड टॉप पर

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट में उत्तराखंड के खिलाड़ी मचा रहे धमाल, जानिए किस मैच में क्या हुआ

    यह भी पढ़ें:  ऋषभ पंत ने मां को दिया ये बर्थडे गिफ्ट, घर में मना जश्न