रणजी मैच: 76 रन और पारी से उत्तराखंड की बड़ी जीत
उत्तराखंड ने मिजोरम को 76 रन व पारी से करारी शिकस्त दी। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने मिजोरम की पहली पारी को 198 रनों पर सिमटाकर तीसरे दिन ही दूसरी पारी 123 रनों पर ढेर कर दी।
देहरादून, जेएनएन। रणजी मैच में उत्तराखंड ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की है। उत्तराखंड ने मिजोरम को 76 रन व पारी से करारी शिकस्त दी। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने मिजोरम की पहली पारी को 198 रनों पर सिमटाकर तीसरे दिन ही दूसरी पारी भी महज 123 रनों पर ढेर कर दी। दूसरी पारी में उत्तराखंड के कप्तान रजत भाटिया व मिश्रा ने घातक गेंदबाजी से प्रतिद्वंदी टीम पर कहर बरपाया।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले रणजी मैच में बुधवार सुबह मिजोरम की टीम अपनी दूसरी पारी को आगे बढ़ाने उतरी। शुरुआत से ही उत्तराखंड की आक्रामक गेंदबाजी के सामने मिजोरम टीम के बल्लेबाज लडख़ड़ाते नजर आए। दूसरी पारी में मिजोरम टीम की तरफ से तरुवर कोहली ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि पहली पारी में तरुवर ने 96 रन की पारी खेली थी। वहीं, दूसरे छोर से मिजोरम का कोई बल्लेबाज ज्यादा समय तक क्रीज पर टिक नहीं सका। पूरी पारी महज 123 रनों पर आउट हो गई। उत्तराखंड की तरफ से रजत भाटिया ने चार, मिश्रा ने तीन व सन्नी ने दो विकेट लिए।
उत्तराखंड ने पहली पारी में 377 रन बनाए थे, जिसमें सौरभ रावत ने 102 व मलोलन रंगराजन ने 58 रन की पारी खेली थी। इसके बाद मिजोरम पहली पारी में 198 रन ही बना सकी। उत्तराखंड ने फॉलोअन पर मिजोरम को दूसरी पारी खेलने के लिए बुलाया, जिसमें मिजोरम की टीम तीसरे दिन ही ऑल आउट हो गई और उत्तराखंड ने आसान जीत दर्ज की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।