Uttarakhand Weather: मैदानों में गर्म हवा के थपेड़े, पहाड़ों पर राहत की बौछार; कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
Uttarakhand Weather उत्तराखंड में मैदानों में गर्मी का प्रकोप जारी है जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में आंशिक बादलों और गरज-चमक के साथ बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली और अंधड़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। नीचे दी गई खबर में पढ़ें मौसम की लेटेस्ट अपडेट।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों में गर्मी अपने चरम पर है। चटख धूप खिलने से पारा चढ़ रहा है और दोपहर में गर्म हवा के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं।
वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज अलग है। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने के साथ ही शाम को हल्की से मध्यम बौछारें पड़ीं, जिससे आसपास के क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा व तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने और तेज धूप खिलने की आशंका है।
यह भी पढ़ें - बेटी को कमरे में बंद करके बाजार गई थी मां, लौटी तो अंदर की हालत देख फट गया कलेजा
दोपहर में गर्म हवा के थपेड़ों ने किया बेहाल
गुरुवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही चटख धूप खिली रही। दोपहर में गर्म हवा के थपेड़ों ने बेहाल किया। इसके साथ ही दून का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।
वहीं, पंतनगर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। इसके अलावा अन्य मैदानी क्षेत्रों में पारा बढ़ रहा है। जिससे गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है और दिन में तपती दुपहरी में घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
कुछ क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश
उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह से आंशिक बादल मंडराते रहे और दोपहर बाद तेज हवाएं चलने लगी। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ कई क्षेत्रों में शाम को झमाझम वर्षा हुई।
उत्तरकाशी, चमोली, श्रीनगर गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, घनसाली आदि क्षेत्रों में झमाझम वर्षा हुई। जिससे आसपास के क्षेत्रों में भी गर्मी से राहत मिली।
यलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही पहाड़ों में कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।