Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बदला मौसम, तेज हवा और गरज के साथ बारिश
राजधानी देहरादून के साथ ही अन्य जिलों में भी कहीं पर तेज हवाओं के साथ बौछारे पड़ रही हैं तो कहीं पर तेज गर्जना हो रही है।
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम के तेवर नरम नहीं पड़ रहे हैं। यहां ओलावृष्टि के साथ ही तेज हवाएं और बारिश का दौर जारी है। ओलावृष्टि से पहाड़ों में फसलों को भी खासा नुकसान पहुंच रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला नजर आया। राजधानी देहरादून के साथ ही अन्य जिलों में भी कहीं पर तेज हवाओं के साथ बौछारे पड़ रही हैं, तो कहीं पर तेज गर्जना हो रही है।
बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से उत्तराखंड को निजात नहीं मिल पा रही है। रुक-रुककर बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। मंगलवार को भी अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई। इससे फसलों को खासा नुकसान पहुंचा। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। रुद्रप्रयाग में केदारघाटी के बाड़व व धारतोंदला में ओलावृष्टि हुई। यमुना घाटी में हो रही लगातार बारिश और ओलावृष्टि से क्षेत्र के काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ। कर्णप्रयाग क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित रहा। जबकि, चारधाम समेत उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ हल्का हिमपात हुआ।
कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ में बारिश के साथ ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित रहा। मल्ला जोहार में ग्लेशियर खिसकने से मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर बीआरओ की ओर से बनाया गया रिलकोट का मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, कनालछीना के मुंगरौली गांव में भारी बारिश से छह परिवार प्रभावित हुए। उनके घरों में मलबा घुस गया। नैनीताल में भारी ओलावृष्टि, चम्पावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर में हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 31.6, 19
मसूरी, 21.3, 11.8
टिहरी, 21.0, 11.6
उत्तरकाशी, 22.4, 12.5
हरिद्वार, 33.7, 22.1
जोशीमठ, 20.2, 10.8
पिथौरागढ़, 22.4, 11.5
अल्मोड़ा, 22.7, 11.2
मुक्तेश्वर, 18.1, 10.2
नैनीताल, 21.8, 14.0
चंपावत, 21.3, 11.2
ऊधमसिंह नगर, 32.6, 21.2
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।