Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Update: नरम नहीं पड़ने वाले मौसम के तेवर, तेज हवा के साथ ओलावृष्टि की आशंका

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 04 May 2020 10:01 PM (IST)

    उत्तराखंड में मौसम के तेवर अभी नरम नहीं पड़ने वाले हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों तेज हवा के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है।

    Uttarakhand Weather Update: नरम नहीं पड़ने वाले मौसम के तेवर, तेज हवा के साथ ओलावृष्टि की आशंका

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम के तेवर अभी नरम नहीं पड़ने वाले हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों तेज हवा के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है। इस बीच रविवार को भी दून और आसपास के क्षेत्रों में देर शाम बौछारें पड़ीं, जबकि मसूरी और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। वहीं, उत्तरकाशी जिले के दूरस्थ क्षेत्र भटवाड़ी ब्लाक में ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को मैदानों में दिनभर धूप-छांव का खेल चला तो पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह बारिश और ओलावृष्टि हुई। विशेषकर उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक में असी गंगा घाटी में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। खेतों में मलबा आने से खड़ी फसल चौपट हो गई है। चमोली जिले में भी मौसम किसानों की परीक्षा ले रहा है। ओलावृष्टि से सेब, खुमानी, आड़ू और माल्टा के बागों को खासा नुकससान हुआ है। उद्यान विभाग के अधिकारी अब गांवों में जाकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं। 

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार को भी बारिश और ओलावूष्टि की संभावना है। जबकि, मंगलवार को तेज हवाओं के साथ मैदानों में झमाझम बारिश हो सकती है। जबकि, पहाड़ों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है।

    विभिन्न शहरों में तापमान

    • शहर-------------अधि.-------------न्यून.
    • देहरादून---------32.4-------------21.1
    • उत्तरकाशी-----23.4--------------13.4
    • मसूरी-----------21.2--------------11.5
    • टिहरी----------22.1---------------12.6
    • हरिद्वार-------33.5--------------23.2
    • जोशीमठ-------20.3--------------11.7
    • पिथौरागढ़-----25.1--------------13.1
    • अल्मोड़ा-------24.5--------------14.8
    • मुक्तेश्वर-----20.2---------------10.8            
    • नैनीताल------21.6---------------14.5
    • यूएसनगर-----34.0---------------22.0
    • चम्पावत------22.5-----------------11.4

    किसानों ने सीएम से की  मुआवजे की मांग

    रानीपोखरी न्याय पंचायत क्षेत्र में ओलावृष्टि व बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व किसानों ने मुख्यमंत्री से इस घाटे को पाटने के लिए मुआवजे की मांग की है। रानीपोखरी के प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि रानीपोखरी न्याय पंचायत क्षेत्र में अधिकांश किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पीडि़त किसानों को मुआवजे देने की मांग उठाई। जिला पंचायत सदस्य अनीता सेमवाल, नवीन चौधरी, पूर्णानंद तिवारी, सतीश सेमवाल व नरेश उनियाल ने भी शासन प्रशासन व कृषि विभाग से पीडि़त किसानों की फसलों का सर्वे कर उन्हें मुआवजा देने की मांग उठाई। उन्होंने अवगत कराया कि इलाके में कई किसानों की गेहूं के अलावा दलहनी फसल को भी बारिश व ओल

    तूफान में पेड़ धाराशायी, बिजली गुल

    रविवार की शाम तूफान ने कई पेड़ व पोल धराशायी कर दिए, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति तीन घंटे के लिए ठप रही। सभी फीडर बंद होने से विकासनगर क्षेत्र के गांवों व कस्बों में अंधेरा पसरा रहा। निगम की टीम ने शहरी क्षेत्र में आपूर्ति सुचारू करायी, लेकिन ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति ठप पड़ी है। बरोटीवाला, भीमावाला, सिंघनीवाला, सभावाला, तिमली आदि क्षेत्रों में तूफान से कई पेड़ गिरे इसमें सबसे ज्यादा नुकसान ऊर्जा निगम को हुआ है। 

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update उत्‍तराखंड में फि‍र बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

    निगम ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शहरी फीडर चालू कर कुछ क्षेत्र की आपूर्ति तो करा दी, लेकिन ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी थी। उधर, ऊर्जा निगम के एसडीओ राजपाल सिंह व अश्विनी कुमार के अनुसार बरोटीवाला, भीमावाला, सिंघनीवाला, सभावाला, तिमली में लाइन पर पेड़ गिरने व कई जगह पोल उखड़ने के कारण सभी फीडर बंद हैं। निगम की टीम लाइन को ठीक कर बिजली आपूर्ति सुचारू कराने के प्रयास में लगी हुई है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update मैदानों में बारिश और पहाड़ों में ओलावृष्टि ने बढ़ाई परेशानी