Weather Update: झमाझम बारिश से उत्तराखंड में लौटी ठिठुरन, भारी बर्फबारी से रास्ते बंद; आज भी मौसम खराब
Weather Update उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। पहाड़ों में भारी हिमपात और निचले इलाकों में झमाझम बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है। कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं जिससे ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी भारी हिमपात और हल्की वर्षा का अलर्ट जारी किया है। रविवार को हल्द्वानी में बूंदाबांदी के साथ हवाएं चलीं। जिससे मौसम में कुछ ठंडक महसूस की गई।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Weather Update: उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने से पहाड़ों में दुश्वारियां बढ़ गई हैं। चारधाम समेत तमाम चोटियों पर भारी हिमपात हुआ। जिससे गंगोत्री, बदरीनाथ हाईवे समेत कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। इसके अलावा निचले इलाकों में भी झमाझम वर्षा हुई और पहाड़ से मैदान तक पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है।
आज रविवार को भी प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है। हल्द्वानी में बूंदाबांदी के साथ हवाएं चलीं। जिससे मौसम में कुछ ठंडक महसूस की गई।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात
कुमाऊं के भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। चीन सीमा से सटे क्षेत्रों में सड़क मार्ग बाधित हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। बिजली-पानी समेत रसद की आपूर्ति प्रभावित होने के साथ ही कड़ाके की ठंड परीक्षा ले रही है। पहाड़ों में अभी बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज चोटियों पर भारी हिमपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही निचले इलाकों में भी हल्की वर्षा के आसार हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से कम बना रह सकता है।
होली के दिन शुक्रवार को उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला रहा। दिनभर बादलों और धूप की आंख-मिचौनी चलती रही। शाम को घने बादलों के आसमान में डेरा डालने के साथ ही ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। देर शाम चोटियों पर हिमपात का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक चला। इसके अलावा निचले इलाकों में भी झमाझम वर्षा का क्रम बना रहा।
बर्फबारी के कारण नीति-मलारी हाईवे बंद
नीति-मलारी हाईवे कई जगह बर्फबारी के कारण बंद है। चमोली जिले में औली, बदरीनाथ, हेमकुंड सहित आसपास के ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर बर्फबारी हुई। जिससे 12 से अधिक गांव बर्फबारी से प्रभावित हैं। बदरीनाथ हाईवे हनुमानचट्टी व नीति-मलारी हाईवे मलारी के पास बाधित है। गंगोत्री मार्ग भी सुक्की टाप के पास अवरुद्ध हो गया है।
केदारनाथ समेत मदमहेश्वर, तुंगनाथ, कार्तिक स्वामी, चंद्रशिला आदि चोटियों पर खूब हिमपात हुआ। उधर, कुमाऊं में पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी-धापा-मिलम मार्ग जिमिघाट के पास मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया है। तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर छियालेख से लेकर लिपुलेख तक भारी बर्फबारी हुई।
गुंजी और छियालेख में डेढ़ फीट से अधिक हिमपात हो चुका है। छियालेख से गुंजी के बीच सीती और खलंगा में ग्लेशियर से हिमखंड टूटकर मार्ग पर आ चुके हैं। चीन सीमा से संपर्क कट गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रह सकते हैं। चोटियों पर भारी हिमपात के एक से दो दौर होने की आशंका है और निचले इलाकों में भी गरज-चमक के साथ बौछारे पड सकती हैं। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।