Instagram पर दोस्ती के बाद युवती से ठगी और दुष्कर्म, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बनाया शिकार
Uttarakhand Crime इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद एक युवती चंडीगढ़ में नौकरी दिलाने के झांसे में आकर ठगी और दुष्कर्म का शिकार हो गई। आरोपी हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है। श्रीनगर थाने से जीरो एफआईआर हरिद्वार पहुंचने पर सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Uttarakhand Crime: श्रीनगर की युवती को चंडीगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित हरियाणा के पानीपत का निवासी है। श्रीनगर थाने से जीरो एफआईआर हरिद्वार पहुंचने पर सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
श्रीनगर की युवती ने एसएसपी पौड़ी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कुछ समय पहले तक वह हरिद्वार के सिडकुल स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी में कार्यरत थी। तभी इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान रोहित राठी नाम के युवक से हुई थी। आरोपित ने भरोसा दिलाया कि वह उसे चंडीगढ़ लोक निर्माण विभाग में नौकरी दिलवा देगा।
गूगल पे के माध्यम से कई बार युवती ने भेजे पैसे
इस भरोसे के चलते युवती ने उसे गूगल पे के माध्यम से कई बार पैसे भेजे। लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। कुछ समय बाद नौकरी और पैसे का तकाजा करने पर आरोपित शादी का झांसा देने लगा। आरोप है कि कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए।
Jagran Graphics.
युवती का सिम ले परिचितों व रिश्तेदारों से भी मांगे पैसे
पीड़िता ने बताया कि उसका सिम लेकर परिचितों व रिश्तेदारों से भी पैसे मांगने लगा। पीड़िता की मां ने परेशान होकर हरिद्वार थाने में शिकायत की। लेकिन आरोपित की धमकी के चलते पीड़िता ने उस समय कोई बयान नहीं दिया और मामला सुलझाने के प्रयास में समझौता हो गया।
शादी करने व पैसे लौटाने से कर दिया इनकार
आरोप है कि समझौते के बाद आरोपित अपने वादे से मुकर गया और शादी करने व पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। मामला हरिद्वार का होने के चलते श्रीनगर से जीरो एफआईआर सिडकुल थाने भेजी गई।
आरोपित की तलाश जारी
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि रोहित राठी निवासी माना रोड राजीव कालोनी समालखा पानीपत हरियाणा के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकी देने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और है।
नशे की हालत में रेलवे स्टेशन पर झगड़ा कर रहे दो यात्रियों का चालान
लक्सर: रेलवे स्टेशन पर नशे की हालत में झगड़ा कर रहे दो यात्रियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शांति भंग के आरोप में चालान किया है। जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि वह कांस्टेबल जयपाल सिंह तथा जितेंद्र कुमार के साथ रेलवे स्टेशन पर ग्रस्त पर थे कि नशे की हालत में दो व्यक्ति आपस में झगड़ा कर रहे थे। जिससे मौके पर शांति भंग होने की आशंका बनी हुई थी।
दोनों को समझने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। जिस पर पकड़कर उन्हें थाने लाया गया। पूछताछ करने पर यात्रियों ने अपने नाम कुलदीप निवासी सहजुड़ी थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर तथा जानु निवासी बस्तम थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताएं। दोनों का शांति भंग के आरोप में चालान किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।